आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ड्राइव कर रहे हैं तो दें ध्यान, इस गलती पर हो जाएगा लाइसेंस निरस्त

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अक्सर होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने उठाया कदम। ब्रेथ एनालाइजर लगाकर वाहन चालकों को चेक कर रही पुलिस। शराब पीकर बस में सवारियां ले जा रहे चालक को पकड़ा ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 10 Jun 2022 11:21 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jun 2022 11:21 AM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ड्राइव कर रहे हैं तो दें ध्यान, इस गलती पर हो जाएगा लाइसेंस निरस्त
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है।

आगरा, जागरण टीम। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहन लेकर जा रहे हैं तो संभल जाने की जरूरत है। कहीं आप शराब के नशे में तो नहीं हैं। यदि जवाब हां है तो भूलकर भी अब यहां गाड़ी दौड़ाने की गलती मत कीजिएगा। अन्यथा आपका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस इन दिनों एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों की चेकिंग के साथ ही ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कर रही है।

यातायात निरीक्षक आशुतोष सिंह के निर्देशन में पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को रुकवा लिया। सभी का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया। इसमें प्राइवेट बस यूपी-53 एफडी 5729 के चालक मनोहर मिश्रा निवासी दरभंगा, बिहार का परीक्षण पाजिटिव पाया गया।

यातायात निरीक्षक ने बताया कि चालक नशे की हालत में सवारियां लेकर जा रहा था। बस यात्रियों की जान जोखिम में डालने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया की गई है। एक्सप्रेसवे के सुरक्षा अधिकारी प्रथम राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि 17 जून तक अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सहायक सुरक्षा अधिकारी सोबरन सिंह, सत्यप्रकाश मौजूद रहे।

हर रोज होते हैं हादसे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोजाना ही हादसे होते हैं। इनके पीछे झपकी लगना और अनियंत्रित स्पीड का होना बड़ा कारण है। दूसरी वजह ये है कि लोग खाली रोड देखकर मौज मस्ती करने के इरादे मदिरा सेवन करते हुए चलते हैं। इसके बाद ही स्पीड भी बढ़ती है और झपकी आने लगती है। दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाली स्लीपर कोच बसें या ट्रकों के ड्राइवर लंबी दूरी के सफर को देखते हुए ढाबों पर मदिरा का सेवन करने के बाद वाहन चलाते हैं और हादसे का शिकार बनते हैं।

युवा जा रहे मौज करने

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस वे पर अक्सर ये भी देखा गया है कि युवा यहां मौज मस्ती करने के इरादे से जा रहे हैं। शराब और बीयर की कैन लेकर युवक−युवतियां एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हैं। यहां किसी जान−पहचान के व्यक्ति के मिलने का डर नहीं रहता। कार में पार्टी करने के बाद दो−ढाई घंटे बाद बीच रास्ते में पड़ने वाले किसी कट से कार वापस लौटा लेते हैं। 

chat bot
आपका साथी