बार्डर मीटिंग में संयुक्त कार्रवाई पर बनी सहमति

पिनाहट और मध्यप्रदेश पुलिस की उसैत घाट स्थित पुलिस चौकी पर हुई बैठक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 06:20 AM (IST)
बार्डर मीटिंग में संयुक्त कार्रवाई पर बनी सहमति
बार्डर मीटिंग में संयुक्त कार्रवाई पर बनी सहमति

जागरण टीम, आगरा। मध्यप्रदेश की उसैत घाट स्थित पुलिस चौकी पर रविवार को अंतरराज्जीय बार्डर मीटिंग आयोजित की गई। इसमें मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा की पिनाहट पुलिस के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, होली और कोरोना वायरल के कारण तेजी से बढ़ रहे केस के सिलसिले में बातचीत हुई। बैठक में दोनों राज्यों में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई और उनकी निगरानी की बात कही गई। साथ ही शराब की अवैध बिक्री रोकने पर सहमति बनी। 15 अप्रैल को आगरा में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया। बैठक में एसओ पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, एसओ मंसुखपुरा कैलाश चंद्र, एसडीओपी अंबाह अशोक सिंह जादौन, अंबाह टीआइ योगेंद्र सिंह जादौन, नगरा एसओ सुखदेव सिंह, महुआ एसओ पार्थ सिंह परिहार मौजूद रहे। किसी पर जबरन रंग-गुलाल न फेंकें

जागरण टीम, आगरा। बरहन की आंवलखेड़ा पुलिस चौकी पर रविवार को शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इसमें होली और शब-ए-बरात को शांति एवं प्रेम के साथ मनाने की अपील की गई। एसआइ योगेंद्र सिंह ने कहा कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं। किसी पर जबरन रंग-गुलाल न फेंकें। बैठक में रवि चौहान, योगेश चौहान, रामू परमार, अब्बास अली, बाकर अली, रामनाथ शर्मा, हरिसिंह कुशवाहा, रावेंद्र सिंह धाकरे, गजेंद्र परमार मौजूद रहे। शहर के लिए..15 अप्रैल को होने वाले मतदान की तिथि बदलने की मांग

जागरण टीम, आगरा। अनुसूचित जाति जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा ने 15 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव की तारीख परिवर्तन की मांग की है। महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष भीष्मपाल सिंह ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि 14 अप्रैल को संविधान शिल्पी डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। इसे पूरा समाज हर्ष उल्लास के साथ मनाता है। शिक्षा विभाग समेत सभी संस्थानों में कार्यक्रम होते हैं। इसी दिन पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। इसके चलते जयंती के कार्यक्रमों में व्यवधान होगा। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से चुनाव की तिथि बदलने की मांग की है। फतेहपुर सीकरी में 207 बूथों पर डाले जाएंगे वोट

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लाक क्षत्र के 81 मतदान केंद्रों के 207 बूथों पर 15 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। फतेहपुर सीकरी ब्लाक में अतिसंवेदनशील प्लस केंद्र 15, अतिसंवेदनशील केंद्र 10, संवेदनशील केंद्र 25 और 31 केंद्र सामान्य श्रेणी में हैं। वर्ष 2015 के ग्राम प्रधान के चुनाव में मंडी गुड़ में फर्जी वोटिंग के बाद पथराव और फायरिग हुई थी। इसके मद्देनजर इस बार अलग से तैयारी की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी