अक्‍टूबर है Bank Holiday माह, बंपर अवकाश के चलते निपटा लें अभी से काम Agra News

रविवार सोमवार मंगलवार को लगातार तीन दिन है बैंक का अवकाश। आने वाले दिनों में भी दस अवकाश होंगे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 11:06 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 09:06 PM (IST)
अक्‍टूबर है Bank Holiday माह, बंपर अवकाश के चलते निपटा लें अभी से काम Agra News
अक्‍टूबर है Bank Holiday माह, बंपर अवकाश के चलते निपटा लें अभी से काम Agra News

आगरा, जेएनएन। त्योहार से भरे अक्टूबर में अब दस दिन और बैंकें बंद रहेंगी। दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर बंद रहने वाली बैंकें अब दुर्गा नवमी, दशहरा, दीपावली, गोवर्धन, भैयादौज के अलावा सार्वजनिक अवकाशों के दौरान भी बंद रहेगी। वहीं दो शनिवार भी बैंकों में लेनदेन बंद रहेगा। ऐसे में समय को देखकर धन का इंतजाम करना बेहतर रहेगा।

यह महीना बैंक कर्मचारियों के लिए सबसे ज्यादा अवकाश लेकर आया है। दो अक्टूबर को अवकाश का सुख ले चुके बैंककर्मी अब इस महीने दस और अवकाशों का मजा लेंगे। इस महीने के दूसरे अवकाश की शुरूआत छह अक्टूबर को रविवार के सार्वजनिक अवकाश के साथ होगी। इसके बाद बैंक लगातार दो दिन सोमवार और मंगलवार को भी बंद रहेंगे। सोमवार, सात अक्टूबर को दुर्गा नवमीं और आठ को दशहरा अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

इन अवकाश के बाद 12 अक्टूबर को दूसरा शनिवार और 13 को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, जबकि 20 को रविवार होने से सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 26 को चौथा शनिवार होने और उसके बाद 27 को दीपावली, 28 को गोवर्धन पूजा और 29 को भैया दाैैज अवकाश होने से बैंक बंद रहेंगे।  

chat bot
आपका साथी