Agra News: नशे के लिए पी रहे कफ सिरप, 14 दवाओं पर बिक्री पर तत्काल रोक, डाक्टर भी नहीं लिखेंगे ये दवाइयां

आगरा में करोड़ों का स्टाक फंसा हुआ है। थोक और मेडिकल स्टोर से 14 काम्बीनेशन दवाओं का स्टाक होगा वापस। अब डाक्टर भी नहीं लिखेंगे दवा पुरानी और साइड इफेक्ट होने पर लगाई रोक। विभाग लेगा बिक्री करने पर एक्शन।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 04 Jun 2023 07:24 AM (IST) Updated:Sun, 04 Jun 2023 07:40 AM (IST)
Agra News: नशे के लिए पी रहे कफ सिरप, 14 दवाओं पर बिक्री पर तत्काल रोक, डाक्टर भी नहीं लिखेंगे ये दवाइयां
Agra News: नशे के लिए पी रहे कफ सिरप समेत 14 दवाओं पर बिक्री पर रोक

आगरा, जागरण संवाददाता। नशे के लिए अवैध तरीके से इस्तेमाल हो रहे कफ सिरप, बुखार, दर्द के साथ ही खांसी, सर्दी जुकाम, अस्थमा और मिर्गी के इलाज सहित 14 दवाओं पर रोक लगा दी है। इन दवाओं का निर्माण, वितरण और बिक्री तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इन दवाओं को डाक्टर नहीं लिखेंगे, थोक और मेडिकल स्टोर से दवा की बिक्री नहीं होगी। इन दवाओं का थोक और मेडिकल स्टोरों पर करोड़ों का स्टाक है, इसे दवा कंपनियां वापस मगाएंगी।

14 दवाओं पर रोक लगा दी है

सहायक औषधि आयुक्त एके जैन ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण ने अधिसूचना जारी कर 14 काम्बीनेशन (एक से अधिक साल्ट का मिश्रण) दवाओं पर रोक लगा दी है। जिन दवाओं का गलत इस्तेमाल हो रहा है, पुरानी हो चुकी, दुष्परिणाम अधिक हैं। ऐसी 14 दवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इन दवाओं का थोक दवा बाजार और मेडिकल स्टोर पर 50 से अधिक दवा कंपनियों की दवाओं का करोड़ों का स्टाक है। दवा कंपनियां अपना स्टाक वापस मगाएंगी, इसके लिए समय दिया जाएगा।

इन पर लगाई गई रोक

दवाओं के साल्ट के नाम, बीमारी

निमेसुलाइड, पैरासीटामोल डिस्पर्सबल टैबलेट -दर्द और बुखार एमोक्सीसिलिन, ब्रोम्हेसिन- कफ वाली खांसी फोल्कोडिन प्रोमेथाजिन - सूखी खांसी क्लोरफिनरमिन मैल्एट, डेक्सोमेथ्रोफन, ग्यूफिनासिन, अमोनियम क्लोराइड मैंथोल- सर्दी जुकाम और खांसी अमोनियम क्लोराइड, ब्रोम्हेसिन, डेक्सट्रोमिथार्पन- खांसी क्लोरफिनरमिन मैल्एट, कोडीन -सूखी खांसी ब्रोम्हेसिन, डेक्सोमेथ्रोफन, अमोनियम क्लोराइड, मैंथोल- सर्दी जुकाम और खांसी डेक्सोमेथ्रोफन, क्लोरफिनरमिन मैल्एट, ग्यूफिनासिन, मोनियम क्लोराइड- सर्दी जुकाम और खांसी पैरासीटामोल, ब्रोम्हेसिन, फिनाइलफेराइन, क्लोरफिनरमिन, ग्यूफिनासिन- बुखार और सर्दी जुकाम सालबूटामोल, ब्रोम्हेसिन- अस्थमा और कफ वाली खांसी के लिए क्लोरफिनरमिन मैल्एट, कोडीन, मैंथोल सिरप -सूखी खांसी फेनटाइन, फेनोबार्बिटोन सोडियम -मिर्गी के दौरे में दी जाने वाली दवा अमोनियम क्लोराइड, सोडियम सिट्रेट, क्लोरफिनरमिन मैल्एट, मैंथोल सिरप -सर्दी जुकाम और खांसी सालबूटामोल, हाइड्रोक्सी इथाइल थियोफाइलिन, ब्रोम्हेसिन -अस्थमा और खांसी

14 दवाओं की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। कोई इन दवाओं की बिक्री नहीं करेगा, इन दवाओं को बेचते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। एके जैन, सहायक औषधि आयुक्त

दवा कंपनियों से तीन महीने से इन दवाओं की आपूर्ति कम कर दी थी, जिन सिरप और दवाओं पर रोक लगाई गई है उनकी बिक्री बंद कर दी है। दुकानदार बिक्री करते हैं तो खुद जिम्मेदार होंगे। पुनीत कालरा उपाध्यक्ष आगरा फार्मा एसोसिएशन

जिन दवाओं पर रोक लगाई गई है उन्हें डाक्टर अपने पर्चे पर नहीं लिखेंगे। सरकारी चिकित्सकों के साथ ही आइएमए के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है। डा. अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ 

chat bot
आपका साथी