आंबेडकर विवि के कार्यवाहक कुलपति ने दिए तीन संस्थानों के निदेशकों को ये निर्देश

Ambedkar University in Agra संस्कृति भवन का लें अधिग्रहण विश्वविद्यालय पूरी करेगा कागजी कार्यवाही। सिविल लाइंस में बन कर तैयार है संस्कृति भवन। 2017 में तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक व उपमुख्यमंत्री द्वारा इस भवन का शिलान्यास किया गया था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 04:44 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 04:44 PM (IST)
आंबेडकर विवि के कार्यवाहक कुलपति ने दिए तीन संस्थानों के निदेशकों को ये निर्देश
शिक्षा नीति के तहत होने वाली सेमेस्टर परीक्षा पर फैसला लेने के लिए शुक्रवार को बैठक भी आहूत की।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा सिविल लाइंस में निर्मित संस्कृति भवन में तीन विभागों को कार्य शुरू करने के निर्देश कार्यवाहक कुलपति ने विभागाध्यक्षों व निदेशकों को दिए। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होने वाली सेमेस्टर परीक्षा पर फैसला लेने के लिए शुक्रवार को बैठक भी आहूत की है।

सिविल लाइंस में बने संस्कृति भवन में ललित कला संस्थान, इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट व इतिहास-संस्कृति विभाग संचालित होना है। 2017 में तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक व उपमुख्यमंत्री द्वारा इस भवन का शिलान्यास किया गया था। भवन तैयार हो चुका है, लेकिन अभी तक उसका अधिग्रहण विश्वविद्यालय द्वारा नहीं लिया गया है। जबकि शासन द्वारा कई बार निरीक्षण हो चुका है। यहां सेंटर आफ एक्सीलेंस बनने के लिए प्रस्ताव भी पारित हो चुका है।लगभग 40 करोड़ की लागत से बने इस संस्कृति भवन का उदघाटन 2020 में राज्यपाल ने करना था, जो कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था। भवन में आर्ट गैलरी, अंतरराष्ट्रीय स्तर का गेस्ट हाउस, प्रेक्षागृह, तरणताल आदि सुविधाएं हैं। गुरुवार को चार्ज लेने के बाद कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने तीनों संस्थानों के निदेशकों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे शुक्रवार को भवन में जाकर व्यवस्थाएं देखें। यहां कक्षाएं संचालित करें, अधिग्रहण लें। विश्वविद्यालय कागजी कार्यवाही पूरी कर लेगा।

इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के लिए भी शिक्षकों,विभागाध्यक्षों, कालेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक शुक्रवार को आहूत की गई है। इसके अलावा सभी नियमित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक भी शुक्रवार को जुबली हाल में आहूत की गई है। 

chat bot
आपका साथी