Quarantine Center in Agra: ताजनगरी में अब एक भी क्वारंटाइन सेंटर नहीं, आखिरी पांच भी बंद

Quarantine Center in Agra जून में बने पांच क्वारंटाइन सेंटर भी बंद। अप्रैल में बनाए गए थे 24 सेंटर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 04:24 PM (IST)
Quarantine Center in Agra: ताजनगरी में अब एक भी क्वारंटाइन सेंटर नहीं, आखिरी पांच भी बंद
Quarantine Center in Agra: ताजनगरी में अब एक भी क्वारंटाइन सेंटर नहीं, आखिरी पांच भी बंद

आगरा, जागरण संवाददाता। जिले में अब एक भी क्वारंटाइन सेंटर नहीं है। प्रशासन ने जो पांच सेंटर बनाए थे, होम क्वारंटाइन सेंटर की सहूलियत देने के बाद उन्हें फिलहाल बंद कर दिया है। हिंदुस्तान कालेज में बना आइसोलेशन और मेडिकल वार्ड सक्रिय है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अप्रैल में 24 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे। जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलते थे, उन्हें इन सेंटरों में रखा जाता था। मई के अंत तक यह व्यवस्था रही। बाद में सरकार ने होम क्वारंटाइन की छूट दे दी, जिसके बाद क्वारंटाइन सेंटरों की जरूरत कम पडऩे लगी। इसको देखते हुए जून के पहले सप्ताह में सिर्फ पांच सेंटर ही रखे गए। ये भी शुरू नहीं किए गए थे। सिर्फ जरूरत पडऩे के लिए ही तैयार किया गया था। मगर, लंबे समय तक इनकी जरूरत नहीं पड़ी तो इन्हें भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।

ये बनाए गए थे पांच क्वारंटाइन सेंटर

लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन, वाटर वक्र्स चौराहा स्थित अग्रवन, कैलाशपुरी स्थित सचदेवा मिलेनियम स्कूल, बमरौली कटारा स्थित हेरीटेज इंस्टीट््यूट आफ होटल एंड टूरिज्म, बमरौली कटारा स्थित कृष्णा पीजी कालेज।

जून में पांच क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे। इनकी जरूरत नहीं पड़ी। इसलिए फिलहाल ये बंद हैं।

जे. रीभा, सीडीओ  

आगरा में संक्रमण का हाल

01 अगस्‍त, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1841, 100 की मौत, 1458 लोग हुए ठीक।

02 अगस्‍त- 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1870, 100 की मौत, 1475 लोग हुए ठीक।

03 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1902, 100 की मौत, 1504 लोग हुए ठीक।

04 अगस्‍त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1928, 100 की मौत, 1531 लोग हुए ठीक।

05 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1963, 100 की मौत, 1574 लोग हुए ठीक।

06 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2001, 101 की मौत, 1606 लोग हुए ठीक।

07 अगस्‍त, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2031, 101 की मौत, 1631 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी