नगर निगम और जल संस्थान के अफसरों और कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक

अनिवार्य रूप से लगाकर रखना होगा मास्क दो गज की शारीरिक दूरी का पालन भी जरूरी नगरायुक्त ने जारी किया आदेश कार्यालयों की होगी चेकिग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 09:07 PM (IST)
नगर निगम और जल संस्थान के अफसरों और कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक
नगर निगम और जल संस्थान के अफसरों और कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक

आगरा, जागरण संवाददाता। नगर निगम और जल संस्थान कार्यालय के अफसर और कर्मचारी अब ड्यूटी पर जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे। गुरुवार से इस पर रोक लग गई है। कोई भी अफसर या फिर कर्मचारी ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट पहने हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी।

वहीं, दोनों कार्यालयों में कोविड संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएंगे। अफसरों और कर्मचारियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। दो गज की शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा। नगर निगम में 500 और जल संस्थान में 100 कर्मचारी हैं। - नगर निगम में कोई भी अफसर या फिर कर्मचारी जींस-टीशर्ट पहन कर नहीं आ सकेगा। सभी विभागाध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं।

निखिल टीकाराम, नगरायुक्त - जल संस्थान में जींस-टीशर्ट पहनकर आने वाले अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। हर दिन इसकी रिपोर्ट मांगी जाएगी।

आरएस यादव, महाप्रबंधक जल संस्थान कमला नगर से दयालबाग रोड पर गड्ढे, आठ हजार लोग परेशान

आगरा, जागरण संवाददाता। कमला नगर से दयालबाग रोड बारिश से कई जगहों पर धंस गई है। रोड के अधिकांश हिस्से में गड्ढे हो गए हैं। शिकायतों के बाद भी रोड के निर्माण का प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है। इससे आठ हजार लोग परेशान हैं। जरा सी बारिश में जलभराव हो जाता है। - कमला नगर से दयालबाग रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम में इसकी दो बार शिकायत की जा चुकी है।

सौरभ अग्रवाल, दयालबाग - बारिश के चलते कमला नगर से दयालबाग रोड कई जगहों पर धंस गई है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है।

विजय गुप्ता, दयालबाग - कमला नगर से दयालबाग रोड के निर्माण को लेकर नगर निगम के अफसरों को तीन ज्ञापन दिए जा चुके हैं। अभी तक रोड नहीं बनी है।

सौरभ चौधरी, नगला हवेली

अवैध रोड कटिग पर नहीं लग पा रही है रोक

नगर निगम के सौ वार्डों में अवैध रोड कटिग पर रोक नहीं लग पा रही है। गुरुवार को आवास विकास कालोनी सेक्टर दो, 13, 15, शास्त्रीपुरम, बालाजीपुरम, शाहगंज, सिकंदरा क्षेत्रों में खोदाई हुई। निर्माण एजेंसियों ने यह खोदाई रात में की। सुबह लोगों को गड्ढे खुदे हुए नजर आए। इसकी शिकायत नगरायुक्त निखिल टीकाराम से की गई है।

chat bot
आपका साथी