पहले दिन विद्यालयों में रहेगा उत्सव का माहौल

फूलों से सजाएंगे विद्यार्थियों का पसंदीदा भोजन से होगा स्वागत सोमवार से खुलने जा रहे हैं कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:00 PM (IST)
पहले दिन विद्यालयों में रहेगा उत्सव का माहौल
पहले दिन विद्यालयों में रहेगा उत्सव का माहौल

आगरा, जागरण संवाददाता। साढ़े ग्यारह महीने के लंबे अंतराल के बाद ही सही, सोमवार से कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यालय भी खुल जाएंगे। पब्लिक स्कूलों में जहां विद्यार्थियों के स्वागत की तैयारी चल रही हैं, वहीं परिषदीय विद्यालयों को फूल और गुब्बारों से सजाया जा रहा है। साथ ही पहले दिन विद्यार्थियों को मिड-डे-मील में उनकी पसंद का भोजन दिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय आने वाले छात्रों के दिल से कोरोना का डर निकालने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने विभिन्न निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया जाएगा, विद्यालय को गुब्बारों और फूलों से सजाकर, झंडी और रंगोली बनाकर उत्सव जैसा वातावरण बनाया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों में भी उत्साह रहे। उनका टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। पहले कुछ दिन विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाने की जगह उनसे रचनात्मक काम कराए जाएंगे, जैसे मिट्टी के खिलौने बनाना आदि। साथ ही स्वजन के साथ बैठक कर विद्यार्थियों के विकास पर भी शिक्षक बात करेंगे। कोरोना काल का अनुभव बताएं

विद्यार्थियों में कोरोना को लेकर जागरुकता बढ़ाने की भी कोशिश की जाएगी। उनसे कोरोना काल के अनुभव की कहानी सुनी जाएगी। उन्हें कोरोना संक्रमण फैलने की जानकारी देने के साथ इससे बचने के तरीकों और मास्क व शारीरिक दूरी के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। पसंदीदा भोजन बनेगा सोमवार से महीनों बाद परिषदीय विद्यालयों का सन्नाटा टूटेगा। ऐसे में यह मौका विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि पहले दिन की तैयारियां ही तय करेंगी कि विद्यार्थी विद्यालय आएंगे या नहीं। इसलिए पहले दिन विद्यार्थियों का स्वागत उनकी पसंद के भोजन से करने की तैयारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्यालय रोजाना सुबह नौ से तीसरे पहर तीन बजे तक चलेंगे। पब्लिक विद्यालय फिलहाल सिर्फ तीन घंटे के लिए ही खुलेंगे।

chat bot
आपका साथी