विद्यालय आवंटन के लिए काउंसिलिग आज से

सहायक अध्यापक पदों के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पहले दिन सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों के साथ 141 क्रमांक तक की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिग होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 05:00 AM (IST)
विद्यालय आवंटन के लिए काउंसिलिग आज से
विद्यालय आवंटन के लिए काउंसिलिग आज से

आगरा, जागरण संवाददाता । सहायक अध्यापक भर्ती में 31277 पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों के लिए विद्यालय आवंटन काउंसिलिग 29 अक्टूबर से होगी। पहले दिन सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों के साथ 141 क्रमांक तक की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिग होगी, जिसमें उन्हें नान हाउस-रेंट भत्ता (एचआरए) विद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी।

बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) राजीव कुमार यादव ने बताया कि क्रमांक एक से चार तक की दिव्यांग महिला और पांच से 12 तक के दिव्यांग पुरुष की काउंसिलिग सुबह 10 से 11 बजे के बीच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में होगी। जबकि महिला अभ्यर्थियों में क्रमांक एक से 50 तक की अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे की पाली में, क्रमांक 51 से 100 तक की अभ्यर्थियों को दोपहर एक से तीन बजे की पाली में, जबकि क्रमांक 101 से 141 तक की अभ्यर्थियों को दोपहर तीन से शाम पांच बजे की पाली में बुलाया गया है। 30 को आएंगी शेष महिला अभ्यर्थी

शेष व छूटी महिला अभ्यर्थियों को 30 अक्टूबर को बुलाया गया है। क्रमांक 142 से 200 तक की महिला अभ्यर्थियों को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक की पाली में जबकि क्रमांक 201 से 241 तक की महिला अभ्यर्थियों को दोपहर 12 से दो बजे की पाली में बुलाया गया है। सभी महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपने नियुक्ति पत्र की प्रति, फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा। पुरुषों का आनलाइन होगा आवंटन

पुरुष अभ्यर्थियों को शासनादेश के अनुरूप अध्यापक तैनाती नियमावली-2008 के अनुसार विद्यालय आवंटन, आनलाइन रोस्टर प्रक्रिया से होगा। 31 अक्टूबर को विद्यालय आवंटन पत्र बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में वितरित किए जाएंगे। नान एचआरए विद्यालय में होगी नियुक्ति

प्रक्रिया में 15 दिव्यांग, 241 महिला और 339 पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है। अब इन्हें नान हाउस-रेंट भत्ता (एचआरए) विद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी, जो जैतपुर कलां, बाह, पिनाहट, जगनेर, फतेहपुरसीकरी, खेरागढ़, सैंया, शमसाबाद, फतेहाबाद के साथ एत्मादपुर और अछनेरा ब्लाक का आधा भाग है।

chat bot
आपका साथी