Gangster in Agra: इनामी गैंगस्टर समेत चार शातिरों को आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gangster in Agra गिरफ्तार आरोपितों में पूर्व में 50 हजार का इनामी रहा धारा सिंह भी शामिल। सदर पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार। पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। चारों शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 04:55 PM (IST)
Gangster in Agra: इनामी गैंगस्टर समेत चार शातिरों को आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तर में आये चारों शातिर।

आगरा, जागरण संवाददाता। सदर में बुंदु कटरा पर सोमवार को चेकिंग के दौरान क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग ने इनामी गैंगस्टर समेत चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर पर 15 हजार रुपये का इनाम था। गिरफ्तार शातिरों में पूर्व में 50 हजार रुपये का इनामी रहा धारा सिंह भी शामिल है।

इंस्पेक्टर सदर अजय कौशल ने बताया जून 2019 ताजगंज के पंचवटी कालोनी निवासी पवन गुप्ता का कार सवार बदमाशों ने शमसाबाद रोड से अपहरण कर लिया था। वह राजपुर चुंगी स्थित अपनी दुकान से स्कूटर पर घर लौट रहे थे। पुलिस ने अपहरण कांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों को जेल भेजा था। इनमें एक आरोपित अजीत उर्फ जीतू निवासी गांव नायला थाना राजाखेड़ा धौलपुर भी शामिल था। अजीत के खिलाफ ताजगंज थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम था।

पुलिस ने गैंगस्टर अजीत के अलावा धारा सिंह निवासी डूडीपुरा थाना इरादत नगर, ओमवीर उर्फ सुरैया निवासी गोपालपुरा वार्ड चार थाना शमशाबाद और भूरा उर्फ अजय सिंह निवासी मधपुरा थाना शमशाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चारों शातिर किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। आरोपितों से एक लाइसेंसी बंदूक, एक दोनाली बंदूक, एक देशी तमंचा व देशी पिस्टल बरामद की है।

इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि आरोपित धारा सिंह के खिलाफ अपहरण के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह 50 हजार रुपये का इनामी रह चुका है। पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। चारों शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

एसआइ ज्ञानेंद्र सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, कांस्टेबिल सचिन कुमार, राघवेंद्र, रियाजुद्दीन, मुन्नालाल, रामवीर सिंह, ऋषि कुमार, आदेश कुमार आदि थे। 

chat bot
आपका साथी