AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में आज भी नये संक्रमित 600 का आंकड़ा पार, 6 मौत

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में रविवार को 06 मौत दर्ज की गईंं हैं। रविवार को 649 नए केस आए। एक्टिव केस 4386 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 21715 पर। मौत का आंकड़ा 275 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 09:04 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:06 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में आज भी नये संक्रमित 600 का आंकड़ा पार, 6 मौत
जिला अस्‍पताल में कोरोना संक्रमितों की जांच को जाते डॉक्‍टर्स।

आगरा, जागरण संवाददाता। रविवार को आगरा में 649 नये केस दर्ज किये गए हैं। इससे पहले शनिवार को 647 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 21751 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस 4386 हो गए हैं। रविवार को 06 मौत और होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 275 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 17093 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। रविवार तक 748151 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर मामूली बढ़कर 78.58 फीसद पर आ चुकी है।

पहली बार नए केसों से ज्‍यादा पुराने हुए ठीक

पिछले 30 दिन में पहली बार कोरोना के नए केस से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी। शनिवार को कोरोना के 647 नए केस आए हैं। वहीं, 809 मरीजों ने कोरोना को मात दी। कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 809 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 16456 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक ही परिवार के पांच सदस्य, पांच साल के बालक 74 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पाजिटिव नोर्थ विजय नगर कालोनी निवासी महिला और उनके पांच साल के बालक, प्रेम आनंद कुंज निवासी बुजुर्ग महिला मरीज, 10 साल की बालिका, एसएन मेडिकल कालेज के छह जूनियर डाक्टर, विभव नगर निवासी बुजुर्ग दंपती सहित एक ही परिवार के पांच सदस्य, वेस्ट अर्जुन नगर निवासी 13 साल की बालिका की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक। 

02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी