AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में मरीज मौत के बाद आया कोरोना वायरस पॉजीटिव, एक्टिव केस 20

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार शाम को आए थे दो नए केस। एक्टिव केस बढ़कर 20 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 10534 पर। मौत का आंकड़ा 174 पर पहुंच गया।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:34 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:34 AM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में मरीज मौत के बाद आया कोरोना वायरस पॉजीटिव, एक्टिव केस 20
आगरा में एक कोरोना संक्रमित को कोविड की जगह सामान्‍य वार्ड में भर्ती कर दिया गया।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अजब मामला सामने आया है। एक मरीज को अन्‍य मरीजों के साथ भर्ती कर रखा था, उसका कोविड-19 टेस्‍ट कराया गया था। मरीज की मौत हो जाने के बाद टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब वार्ड में भर्ती अन्‍य मरीजों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं शुक्रवार को दो मामले आए थे। इससे पहले गुरुवार को भी दो ही केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10534 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 174 हो चुकी है। एक्टिव केस बढ़कर 20 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10340 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 543371 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। गुरुवार तक 540538 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर 98.16 फीसद पर आ चुकी है।

कोविड हास्पिटल की जगह वार्ड में शिफ्ट कर दिया मरीज

एसएन मेडिकल कालेज के जनरल वार्ड में भर्ती रहे मरीज की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से खलबली मची हुई है। शुक्रवार को मरीज के संपर्क में आए स्वजनों के सैंपल लिए गए। अशोक नगर निवासी 65 साल के मरीज की 23 फरवरी को तबीयत बिगड़ने पर सिकंदरा क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां जांच के बाद कोरोना पाजिटिव बताते हुए एसएन रेफर कर दिया। एसएन इमरजेंसी में डाक्टरों ने जांच के बाद कोरोना निगेटिव बताया, स्वजनों के कहने पर आरटीपीसीआर की जांच के लिए सैंपल ले लिए गए। वहीं, मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। 25 फरवरी की सुबह मौत हो गई। रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वजनों को फोन कर बताया कि कोरोना की रिपोर्ट पाजि​टिव आई है। मरीज की मौत की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। सुबह टीम उनके घर पहुंची। संपर्क में आए स्वजनों के सैंपल लिए गए हैं। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि एंटीजन टेस्ट में संक्रमित मरीज की कई बार रिपोर्ट निगेटिव आती है। मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं।लापरवाही से संक्रमण फैलने का खतरा कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने से पहले मरीज को जनरल वार्ड में रखा गया। यहां गंभीर हालत में अन्य मरीज भी भर्ती थे। डाक्टरों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैल सकता है।

कोरोना के दो नए केस

शुक्रवार को नवज्योति अपार्टमेंट और पुष्पांजलि पुरम निवासी दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10534 पहुंच गई है। 10340 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 20 सक्रिय केस हैं।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

फरवरी में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10486, 172 की मौत, 10270 लोग हुए ठीक।

02 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10490, 172 की मौत, 10273 लोग हुए ठीक।

03 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10494, 172 की मौत, 10284 लोग हुए ठीक।

04 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10498, 172 की मौत, 10288 लोग हुए ठीक।

05 फरवरी, 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10503, 172 की मौत, 10297 लोग हुए ठीक।

06 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10504, 172 की मौत, 10298 लोग हुए ठीक।

07 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10506, 172 की मौत, 10301 लोग हुए ठीक।

08 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10507, 172 की मौत, 10303 लोग हुए ठीक।

09 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10508, 172 की मौत, 10308 लोग हुए ठीक।

10 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10509, 172 की मौत, 10312 लोग हुए ठीक।

11 फरवरी, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10509, 172 की मौत, 10315 लोग हुए ठीक।

12 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10510, 172 की मौत, 10317 लोग हुए ठीक।

14 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10513, 172 की मौत, 10323 लोग हुए ठीक।

15 फरवरी, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10513, 173 की मौत, 10326 लोग हुए ठीक।

16 फरवरी, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10513, 173 की मौत, 10329 लोग हुए ठीक।

17 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10515, 173 की मौत, 10332 लोग हुए ठीक।

18 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10516, 173 की मौत, 10332 लोग हुए ठीक।

19 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10518, 173 की मौत, 10333 लोग हुए ठीक।

20 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10520, 174 की मौत, 10334 लोग हुए ठीक।

21 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10522, 174 की मौत, 10335 लोग हुए ठीक।

22 फरवरी, 03 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10525, 174 की मौत, 10337 लोग हुए ठीक।

23 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10526, 174 की मौत, 10337 लोग हुए ठीक।

24 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10530, 174 की मौत, 10338 लोग हुए ठीक।

25 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10532, 174 की मौत, 10339 लोग हुए ठीक।

26 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10534, 174 की मौत, 10340 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी