Namaj at Nand Bhawan: नंदभवन में नमाज पढ़ने वाला फैजल CAA के खिलाफ प्रदर्शन में भी रहा था शामिल, विदेशी फंडिंग की भी जांच

दिल्‍ली से गिरफ्तार फैजल कोरोना वायरस संक्रमित होने के चलते 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अस्पताल में भर्ती। पुलिस के हाथ लगे भाषणों के वीडियो। खातों में विदेशी फंडिंग की भी होगी जांच। फरार साथियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 10:08 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 10:13 AM (IST)
Namaj at Nand Bhawan: नंदभवन में नमाज पढ़ने वाला फैजल CAA के खिलाफ प्रदर्शन में भी रहा था शामिल, विदेशी फंडिंग की भी जांच
नंदभवन में नमाज अदा करने वाला फैजल, ये तस्‍वीर उसके यूट्यूब पर वीडियो से ली गई है।

आगरा, जेएनएन। नंदगांव के नंद भवन में नमाज पढ़ने वाला फैजल खान सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों में भी शामिल रहा है। पुलिस के हाथ कुछ ऐसे वीडियो भी लगे जिसमें वह सीएए के खिलाफ भाषण दे रहा है। इधर उसके कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उसकी गिरफ्तारी में जुटे रहे 12 पुलिसकर्मियों को भी आइसोलेट किया गया है।

ब्रज यात्रा के दौरान 29 अक्टूबर को फैजल खान ने अपने साथी चाँद मोहम्मद के साथ नंद गांव के नंदभवन में नमाज पढ़ी थी। इस दौरान दूसरे साथी आलोक रतन और नीलेश गुप्ता भी उसके साथ मौजूद रहे। इंटरनेट मीडिया पर नमाज पढ़ते फ़ोटो वायरल होने के बाद मंदिर सेवायत कान्हा गोस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ रविवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को पुलिस ने दिल्ली से फैजल खान को गिरफ्तार भी कर लिया। बाकी तीन साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की अब तक की पड़ताल में आया है कि फैजल खान सीएए और एनआरसी को लेकर किए गए प्रदर्शनों में भी शामिल रहा है। पुलिस को फैजल खान द्वारा इन मुद्दों पर दिए गए भाषण के वीडियो भी हाथ लगे हैं। फिलहाल बाकी साथियों के लिए दो पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि सेवायतों ने फैजल और साथियों को विदेशी होने की आशंका जताई है। चारों के बैंक खाते हासिल कर उनमें विदेशी फंडिंग की भी जांच की जाएगी।

इंस्पेक्टर बरसाना आजाद पाल सिंह ने बताया कि फैजल के संपर्क में दो दिन रहे करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है। उनकी भी कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि फरार साथियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी