नए साल का जश्न पड़ा जिंदगी पर भारी, तेज रफ्तार ने थाम दीं सांसें

सदर के आर्मी चेक बैरियर पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई। कार चला रहे युवक की मौत, दो दोस्त हुए घायल।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 02:21 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 02:21 PM (IST)
नए साल का जश्न पड़ा जिंदगी पर भारी, तेज रफ्तार ने थाम दीं सांसें
नए साल का जश्न पड़ा जिंदगी पर भारी, तेज रफ्तार ने थाम दीं सांसें

आगरा, जागरण संवाददाता। नए साल का जश्न मनाकर लौटते दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक की मौत और दो लोग घायल हो गए। मौत की खबर परिजनों को मिलने पर कोहराम मच गया।

नाई की मंडी निवासी 24 वर्षीय भूपेंद्र सिंह अपने दोस्तों के साथ सदर में नए साल का जश्न मनाने गया था। सोमवार आधी रात को उनकी कार सदर थाने के पास आर्मी चेक पोस्ट बैरियर के आगे डिवाइडर से टकरा गई। जबरदस्त टक्कर के चलते कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कार चला रहा भूपेंद्र सीट में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे और दोस्तों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। भूपेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहां डॉक्टरों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में उसकी मौत की खबर पुलिस ने परिजनों को फोन पर दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। वह अस्पताल पहुंच गए। इंस्पेक्टर सदर नरेंद्र सिंह के अनुसार हादसा कार के तेज रफ्तार कार के असंतुलित होने के चलते हुआ। कार में सवार घायल दो अन्य युवकों की हालत खतरे से बाहर है।

chat bot
आपका साथी