Accident on Agra Lucknow Expressway: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसा ऑटो, एक की मौत

Accident on Agra Lucknow Expressway चार दोस्त पश्चिम बंगाल से ऑटो से जा रहे थे गुरुग्राम। नसीरपुर क्षेत्र में हुआ हादसा तीन घायलों का चल रहा इलाज।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 01:31 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 01:31 PM (IST)
Accident on Agra Lucknow Expressway: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसा ऑटो, एक की मौत
Accident on Agra Lucknow Expressway: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसा ऑटो, एक की मौत

आगरा, जेएनएन। पश्चिम बंगाल से गुरुग्राम जा रहे चार दोस्तों का ऑटो एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में जा घुसा। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

दक्षिण विलासपुर जिले के दकिनाश पुर निवासी जे एल रब्बानी गुरुग्राम में ऑटो चलाता था, जबकि उसके तीन दोस्त फैक्ट्री में काम करते थे। घायल मेहंदी हसन के मुताबिक 3 अगस्त को ऑटो से गांव गए थे। सात दिन बिताने के बाद चारों ऑटो से गुरुग्राम जा रहे थे। ऑटो रब्बानी चला रहा था। तीनों पीछे बैठे थे। सुबह लगभग चार बजे अचानक ऑटो ट्रक में जा घुसा। उसके साथ फ़िरोज़ और रुबेल भी गंभीर रुप से घायल हैं। जेएल रब्बानी हादसे में मारा गया है। इस्पेक्टर नसीरपुर बीडी पांडेय ने बताया कि घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी गयी है। 

बता दें कि बुधवार को आगरा लखनउ एक्सप्रेस वे पर भीषड़ हादसा हुआ  था। हादसे में एक ही परिवार के महिला समेत तीन लोग मारे गए थे। वो हादसा भी कुछ इसी तरह से हुआ था। मारुती 800 कार खड़े ट्रोला में पीछे से जा घुसी थी। एक्सप्रेस वे पर इस तरह से होने वाले हादसों के पीछे चालक को झपकी आना बताया जाता रहा है। इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर खड़े वाहन भी हादसों का सबब बनते हैं। तेजी गति से आते वाहन चालकों को बहुत बार आगे खड़ा वाहन दिखाइ नहीं पड़ता, फिर जब निगाह पड़ती है तब तक गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है। जिसकी वजह से हादसे होते हैं। 

chat bot
आपका साथी