Accident at Agra Lucknow Expressway: हादसा में जयपुर के बैंक मैनेजर के परिवार समेत चार घायल

Accident at Agra Lucknow Expressway पत्नी और दोस्तों के साथ रक्षा बंधन मानने लखनऊ जा रहे थे मैनेजर। नसीरपुर क्षेत्र में पलटी कार देर रात दो बजे हादसा एक आगरा रेफर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 01:54 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 01:54 PM (IST)
Accident at Agra Lucknow Expressway: हादसा में जयपुर के बैंक मैनेजर के परिवार समेत चार घायल
Accident at Agra Lucknow Expressway: हादसा में जयपुर के बैंक मैनेजर के परिवार समेत चार घायल

आगरा, जेएनएन। बुधवार देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए कार हादसे में जयपुर के बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए। एक की हालत गम्भीर होने पर आगरा रेफर किया गया है। हादसा फीरोजाबाद के थाना नसीरपुर के पास रात 2 बजे हुआ। हादसे में घायलों का फीरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं एक गंभीर घायल को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है। 

जयपुर के थाना मुरलीपुरा के भवानी नगर निवासी पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर विनीत कुमार सिंह बुधवार दोपहर अपनी पत्नी मौसम सिंह के साथ कार से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। लखनऊ में उनकी बहन रहती हैं। कार विनीत के दोस्त चंदन कुमार पुत्र कमलेश निवासी रोड नम्बर 17 थाना नवरत्न निर्जला जयपुर चला रहे थे, जबकि दूसरे दोस्त विजय कुमार पुत्र श्री गंगा निवासी थाना मुरली पूरा भवानी नगर भी थे। रात 2 बजे फीरोजाबाद के थाना नसीरपुर के 54 किलोमीटर पर सड़क पर पड़ी ईंट को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार पलट गई। आस पास के ग्रामीणाें ने घायलों की चीख पुकार सुनी तो मदद के लिए दौड़े। तभी किसी ग्रामीण ने नसीरपुर टोल पर सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही नसीरपुर टोल पर तैनात यूपीडा की टीम ने पहुंचकर घायलों को कार से निकाला। एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। जिला सयुंक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद फीरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। चंदन की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर किया गया है। जबकि अन्य को परिवार के सदस्य अपने साथ ले गए। अभी चिकित्सक घायल चंदन का उपचार कर रहे हैं। नसीरपुर पुलिस का कहना है कि तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एक्सप्रेस वे पर ईंट कहां से आ गईं। मामले की पूरी जांच की जा रही है। परिवार को यदि किसी पर संदेह होता है और शिकायत की जाती है तो कार्रवाइ की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी