जोन में गैंगस्टरों की 6.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

एक महीने में 126 गैंगस्टर किए गिरफ्तार 33 की गिरफ्तारी के साथ एटा पहले नंबर पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:30 PM (IST)
जोन में गैंगस्टरों की 6.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
जोन में गैंगस्टरों की 6.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

आगरा, जागरण संवाददाता। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जोन में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक महीने में 126 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी 6.75 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है।

पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने अपने रडार पर लिया हुआ है। इनमें शराब तस्कर, पूर्व के चुनावों में हुए बवाल में नामजद लोग, अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों के अलावा गैंगस्टर भी शामिल हैं। पुलिस ने इन सबके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई का ब्लू प्रिट तैयार किया है। इसी क्रम में आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चला रखा है। तीन मार्च से चार अप्रैल के बीच 33 गैंगस्टर को गिरफ्तार कर एटा पुलिस जोन मे अव्वल रही है। अलीगढ़ पुलिस 31 गैंगस्टर को गिरफ्तार कर दूसरे स्थान पर है। फीरोजाबाद पुलिस ने 19 और आगरा पुलिस ने 11 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।

--------------

इनामी 40 अपराधी भी गिरफ्तार

जोन में पुलिस ने एक महीने के दौरान 40 इनामी अपराधी गिरफ्तार करके जेल भेजे। इनमें कुछ अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिग में घायल भी हुए।

---------

जोन में 2251 वारंटी गिरफ्तार

जोन में पुलिस ने अभियान चलाकर 2251 वारंटी भी गिरफ्तार किए। यह अदालतों में अपने खिलाफ चल रहे विभिन्न मुकदमों में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसके चलते उनके खिलाफ वारंट जारी किए गए थे।

--------------

वर्जन

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गैंगस्टर, शराब तस्करों और वांछितों समेत अन्य अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने गैंगस्टरों की पौने सात करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

राजीव कृष्ण, एडीजी, आगरा जोन

chat bot
आपका साथी