Treatment of CoronaVirus Patient: एसएन में कोरोना के 4000 सैंपल की हो सकेगी जांच

Treatment of CoronaVirus Patient अभी 1500 से 2000 सैंपल की हो रही जांच एक दिन में आएगी रिपोर्ट। आरटीपीसीआर से होगी जांच 11 लाख की खरीदी जा रहीं मशीन। जिस दिन सैंपल लिए जाएंगे उसी दिन रात तक रिपोर्ट भी तैयार हो जाएगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 05:10 PM (IST)
Treatment of CoronaVirus Patient: एसएन में कोरोना के 4000 सैंपल की हो सकेगी जांच
एसएन में जल्द ही 4000 सैंपल की जांच हर रोज हो सकेगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संदिग्धों को सैंपल देने के बाद दो दिन रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पडेगा। उसी दिन रिपोर्ट मिल जाएगी। एसएन मेडिकल कालेज में कोरोना की जांच की क्षमता बढ़ाई जा रही है। अभी 1500 से 2000 सैंपल की जांच होती है। इसे बढ़ाकर 4000 किया जा रहा है।

एसएन मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग की लैब में कोरोना की आरटीपीसीआर से जांच की जा रही है। हर रोज 1500 से 2000 सैंपल की जांच की जाती है, कोरोना की जांच कराने वाले संदिग्धों को दूसरे से तीसरे दिन रिपोर्ट पता चल रही है। एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा संजय काला ने बताया कि कोरोना की जांच की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इसके लिए 11 लाख कीमत की मशीनें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसएन में जल्द ही 4000 सैंपल की जांच हर रोज हो सकेगी। जिस दिन सैंपल लिए जाएंगे, उसी दिन रात तक रिपोर्ट भी तैयार हो जाएगी।

320825 की हो चुकी है जांच

मार्च में कोरोना का पहला केस आया था, पहले कोरोना की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे जाते थे। अप्रैल में एसएन मेडिकल कालेज में भी कोरोना की जांच होने लगी। इसके बाद जालमा कुष्ठ रोग संस्थान में भी कोरोना की जांच हो रही है। अभी तक 320825 सैंपल की जांच हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी