158 की जांच, पांच कोरोना पाजिटिस केस मिले

कुंडौल और बमरौली कटारा में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाएं बांटीं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:30 AM (IST)
158 की जांच, पांच कोरोना पाजिटिस केस मिले
158 की जांच, पांच कोरोना पाजिटिस केस मिले

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के कुंडौल और बमरौली कटारा गांव में घर-घर चारपाइयां बिछने की खबर के दैनिक जागरण में प्रकाशन के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों गांवों में पहुंची। यहां कुल 158 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें पांच की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मरीजों को दवाएं वितरित की गई।

बरौली अहीर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.अजय बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को डा. आशीष विसारिया के निर्देशन में टीम दोनों गांवों में गई। बमरौली कटारा मे 46 लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार की परेशानी थी। इनकी कोरोना जांच की गई, जिनमें तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई। मरीजों को दवाओं की किट दी गई है। वहीं कुंडौल में 112 लोगों में से दो कोरोना संक्रमित निकले। क्षेत्रीय विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर ही घरों से बाहर जाएं। इस दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। फतेहपुर सीकरी में 271 की जांच, 12 संक्रमित मिले

जागरण टीम, आगरा। स्वास्थ्य टीमों ने फतेहपुर सीकरी के गांव पाली सिकरौदा, मई बुजुर्ग, डाबर, दुल्हारा, खेड़ा जाट और गुर्जर पुरा में 221 की कोरोना जांच की। वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर 50 की जांच हुई। कुल 271 में से 12 की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। सीएचसी अधीक्षक डा. मुकेश चौधरी के मुताबिक सभी मरीजों को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। कुरगवां पहुंची स्वास्थ्य टीम, दवाएं दीं

जागरण टीम, आगरा। संसू, एत्मादपुर में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजवीर सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य टीम ने सोमवार को कुरगवां स्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां मौजूद मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें दवाएं दी गई। एक मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। तीन गांवों में शिविर लगाकर की 68 की जांच

जागरण टीम, आगरा। स्वास्थ्य टीम ने सोमवार को राजस्थान सीमा से सटे पिनाहट के गांव रनपुरा, मंसुखपुरा, जगूतपुरा में शिविर का आयोजन किया। तीनों गांवों में कुल 68 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें कोई भी पाजिटिव केस नहीं मिला। टीम ने बुखार, जुकाम व खांसी के मरीजों को दवाएं वितरित कीं। राना प्रताप चौहान, अवधेश, रजनीकांत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी