बूचड़खानों पर कार्रवाई से बढ़े मीट के दाम

जागरण संवाददाता, आगरा: मीट के शौकीनों को अपना यह शौक पूरा करना इन दिनों महंगा पड़ रहा है। अवैध बूचड़खा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 09:14 PM (IST)
बूचड़खानों पर कार्रवाई से बढ़े मीट के दाम
बूचड़खानों पर कार्रवाई से बढ़े मीट के दाम

जागरण संवाददाता, आगरा: मीट के शौकीनों को अपना यह शौक पूरा करना इन दिनों महंगा पड़ रहा है। अवैध बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई से मीट के दामों में वृद्धि हो गई है। न केवल मीट बल्कि असर मांस की अन्य वैरायटी पर भी पड़ा है।

अवैध बूचड़खानों पर सरकार का जमकर हंटर चल रहा है। रोजाना कहीं न कहीं कार्रवाई हो रही है। इसका असर मीट मार्केट पर पड़ा है। आपूर्ति बाधित होने से मूल्य प्रभावित होने लगे हैं। एक विक्रेता ने बताया कि सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित है। एक हफ्ते के अंतर्गत ही दामों में उछाल आ गया है। 80 रुपये किलो तक का इजाफा हो गया है। बकरे का मीट 360 रुपये से बढ़कर 450 रुपये किलो तक पहुंच गया है। भैंस का मीट 180 से बढ़कर 220-230 किलो का हो चुका है। समस्या बनी रही तो दाम और बढ़ने तय हैं।

चिकन का भी यही हाल

हालांकि सरकार द्वारा साफ कर दिया है कि इस कार्रवाई से चिकन विक्रेताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। बावजूद चिकन के मूल्यों में भी वृद्धि है। दाम 160 रुपये किलो से बढ़कर 200 रुपये तक हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी