फिर अंधेरे में डूबा आगरा

जागरण संवाददाता, आगरा: आंधी, बारिश से बेपटरी हुई शहर की बिजली व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। गुरुवार

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 01:00 AM (IST)
फिर अंधेरे में डूबा आगरा

जागरण संवाददाता, आगरा: आंधी, बारिश से बेपटरी हुई शहर की बिजली व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। गुरुवार को जहां पुराने फॉल्ट दिन भर परेशान करते रहे, वहीं रात को ब्लैक आउट ने लोगों को हलकान कर दिया।

शहर की बिजली गुरुवार को भी आती- जाती रही, मगर इस बार एक स्थान को छोड़ बाकी छोटे-मोटे फॉल्ट के चलते कोई बड़ी समस्या खड़ी नहीं हुई। अल्लाबक्श में आंधी से एक पेड़ जड़ से हिल गया था। गुरुवार सुबह पेड़ एचटी लाइन पर गिर गया, जिसकी वजह से नामनेर, एमजी रोड और डीएम कंपाउंड की बिजली गुल हो गई। बड़े फॉल्ट को ठीक करने में टोरंट को साढ़े तीन घंटे लगे। इस दौरान एस्काडा सिस्टम के तहत दूसरे क्षेत्रों से बिजली सप्लाई की गई। इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रही।

वहीं, रात 10.20 बजे लखनऊ के आदेश पर एक घंटे को बिजली गुल कर दी गई, जो 11.20 बजे आई। बताया जा रहा है कि कम बिजली की उपलब्धता के चलते कटौती की गई।

chat bot
आपका साथी