भारतीय संस्कृति के प्रतीकों की रक्षा का लिया संकल्प

By Edited By: Publish:Thu, 11 Apr 2013 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2013 12:03 AM (IST)
भारतीय संस्कृति के प्रतीकों की रक्षा का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, आगरा: हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर की शुरुआत गुरुवार को हुई। तिलक और चंदन लगाकर लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। अच्छे कार्य करने पर बल देने के साथ भारतीय संस्कृति के प्रतीकों की रक्षा का संकल्प लिया गया।

भारत विकास परिषद एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन स्पीड कलर लैब पर किया गया। भारत का नक्शा बनाकर, आकर्षक रंगोली सजाकर 1001 दीप प्रज्वलित कर नवसंवत का स्वागत किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आगरा कॉलेज से दीवानी चौराहा स्थित भारत माता की प्रतिमा तक वाहन रैली निकाली। रैली स्पीड कलर लैब पहुंचकर संपन्न हुई। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव केशवदत्त गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनमोहन निरंकारी, विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री संजीव कुमार ने भारतीय संस्कृति के प्रतीकों की रक्षा का संकल्प दिलाया। भाविप के जिलाध्यक्ष न्यायदत्त शर्मा, डॉ. अमित अग्रवाल, आलोक आर्य, डॉ. तरुण शर्मा ब्रजेंद्र सिंह वर्मा, राजीव अग्रवाल, संजीव कुमार, सौरभ पाराशर, आलोक, आशीष शास्त्री, नवीन गौतम आदि मौजूद रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर कमलानगर में चंदन का तिलक लगाकर नवसंवत्सर की बधाई दी गई। क्षेत्र में पद संचलन कर छात्र-छात्राओं ने डॉ. हेडगेवार, झूलेलाल जयंती, विक्रम संवत और भगवान राम के राज्याभिषेक पर प्रकाश डाला। स्कूल के व्यवस्थापक विवेक उपाध्याय, कामताप्रसाद अग्रवाल, अध्यक्ष रूपकिशोर अग्रवाल, संतोष गुप्ता, विश्वेंद्र ंिसह चौहान, प्रधानाचार्य भुजवीर सिंह मौजूद रहे। अधिवक्ता परिषद द्वारा दीवानी बार हॉल में गोष्ठी आयोजित की गई। प्रभारी जनपद न्यायाधीश इश्त्याक अली ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वन और माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से सजग होने व देश के लिए अच्छा कार्य करने का आग्रह किया। वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र बाजपेयी ने बताया कि ब्रह्माजी ने आज ही के दिन सृष्टि की रचना की थी। भगवान झूलेलाल का जन्म और विक्रमी संवत की शुरुआत भी इसी दिन हुई थी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिवर नरायन अग्रवाल और सचिव प्रकाश नारायण शर्मा ने नवसंवत्सर की बधाई दी। अशोक कुलश्रेष्ठ, विजय कुमार शर्मा, बसंत गुप्ता, माधो सिंह, रूपेश गोस्वामी, धर्मेद्र वर्मा, हेमेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, लोकेश भाटी, वीरेंद्र दीक्षित, इंद्रमोहन सक्सेना मौजूद रहे।

ज्योतिषी दिवस मनाया

भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम की आगरा इकाई द्वारा कमलानगर में सृष्टि की जयंती नवसंवत्सर और ज्योतिष दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आगरा इकाई के प्रभारी ज्योतिषविद प्रमोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि ज्योतिषशास्त्र भारतीय साहित्य एवं संस्कृति का आधार है, जिसके आधार पर भविष्य की गणना एवं भविष्यवाणी की जाती है। ज्योतिषविद गिरधारी लाल चौरसिया ने कहा कि ज्योतिषविदों की यह जिम्मेदारी है कि वे जातकों को गुमराह न कर उनका सही मार्गदर्शन करें। गजेंद्र पाल सिंह, शैलेष मोदनवाल, डॉ. अंजलि गुप्ता, मुकेश कुमार, जयराम, वेदप्रकाश, मनोज सिंघल, सतीश सिंह आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी