Indian Railway: लगातार बढ़ते संक्रमण ने इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों की रोकी रफ्तार

Indian Railway पिछले माह रेलवे द्वारा छोटे स्टेशन और दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए इंटरसिटी ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। मगर अब संक्रमण और कम यात्रियों के चलते रेलवे को हो रहे नुकसान के चलते 12 ट्रेनों को आगामी सूचना तक निरस्त कर दिया गया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 02:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 02:06 PM (IST)
Indian Railway: लगातार बढ़ते संक्रमण ने इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों की रोकी रफ्तार
12 ट्रेनों को आगामी सूचना तक निरस्त कर दिया गया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण हर दिन रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में संक्रमण के खतरे के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है। रेलवे ने संक्रमण रोकने और कम यात्री संख्या वाली ट्रेनों का संचालन बंद करना शुरू कर दिया है। आगरा मंडल की 10 स्पेशल ट्रेनों का निरस्त किया गया है। इन ट्रेनों के निरस्त होने से दैनिक यात्री और छोटे स्टेशन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडे़गा।

पिछले माह रेलवे द्वारा छोटे स्टेशन और दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए इंटरसिटी ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा हो रही थी। मगर अब संक्रमण और कम यात्रियों के चलते रेलवे को हो रहे नुकसान के चलते 12 ट्रेनों को आगामी सूचना तक निरस्त कर दिया गया है। 27 अप्रैल से आगरा फोर्ट- अजमेर इंटरसिटी, अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी, 26 अप्रैल से आगरा कैंट-झांसी इंटरसिटी, , झांसी-आगरा कैंट इंटरसिटी, इसके अलावा 26 अप्रैल से ईदगाह-बांदीकुई पैसेंजर, 27 अप्रैल से बांदीकुई-ईदगाह पैसेंजर, आगरा कैंट-मैनुपरी स्पेशल, मैनपुरी-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। 26 अप्रैल से आगरा फोर्ट- एटा स्पेशल, 27 से एटा-आगरा फोर्ट स्पेशल, आगरा फोर्ट-रामनगर स्पेशल व 28 अप्रैल से रामनगर-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी आदेश तक ये यात्री ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

निजामुद्दीन-झांसी व आगरा इंटरसिटी रहेंगी जारी

रेलवे द्वारा रविवार को ट्रेन संख्या 12040-50 हजरत निजामुद्दीन-झांसी व ट्रेन संख्या 04211-04212 अागरा कैंट- नई दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन रेलवे ने सोमवार को इन दोनों ट्रेनों का निरस्तीकरण वापस ले लिया। उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय व ठहराव के साथ संचालित होंगी। 

chat bot
आपका साथी