आम बजटः दिल्ली की जनता के साथ केजरीवाल सरकार को भी मोदी से आस

दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के अलग प्रावधान करेंगी। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली को फंड की एवज में बजट में मोटी रकम जारी की जा सकती है। वहीं, बजट से दिल्ली पुलिस ने भी काफी उम्मीद लगा रखी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 29 Feb 2016 08:46 AM (IST) Updated:Mon, 29 Feb 2016 10:55 AM (IST)
आम बजटः दिल्ली की जनता के साथ केजरीवाल सरकार को भी मोदी से आस

नई दिल्ली। लोकसभा में आज पेश होने वाले बजट से दिल्ली की आम जनता ने तो आस लगा ही रखी है वहीं दिल्ली सरकार की आज बजट पर नजर रहेगी। दिल्ली सरकार लगातार केंद्र से मिलने वाले फंड की कमी का रोना रही है।

दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के अलग प्रावधान करेंगी। केजरीवाल सरकार को उम्मीद है कि आज पेश होने वाले आम बजट में यमुना सफाई के अलावा अनधिकृत कॉलोनियों के विकास और बिजली ट्रांसमिशन मजबूत करने जैसी कई योजनाओं को फंड आवंटित किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली को फंड की एवज में बजट में मोटी रकम जारी की जा सकती है। वहीं, बजट से दिल्ली पुलिस ने भी काफी उम्मीद लगा रखी है।

खास तौर से राजधानी की सुरक्षा को लेकर तैयार की किए गए सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत मिलने वाली धन राशि को लेकर। दिल्ली पुलिस के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत हजारों की तादात में सीसीटीवी कैमरे, अत्याधुनिक उपकरण व हथियार की दरकार की। यह तभी संभव है जबकि सरकार की तरफ से पुलिस को एक बड़ी धनराशि मिले।

वहीं, दिल्ली में महिला सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा है, इस पर कई बार केंद्र सरकार को फटकार भी लग चुकी है। महिला सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले कदम के लिए बजट में अलग से प्रावधान किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी