टॉप 100 से बाहर हुए युकी भांबरी, प्रजनेश ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

यूकी भांबरी एटीपी की ताजा रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर हो गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 07:15 PM (IST)
टॉप 100 से बाहर हुए युकी भांबरी, प्रजनेश ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
टॉप 100 से बाहर हुए युकी भांबरी, प्रजनेश ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

नई दिल्ली। घुटने की चोट से उबर कर वापसी करने वाले यूकी भांबरी सोमवार को जारी एटीपी की ताजा रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर हो गए। वहीं निंगबो चैलेंजर में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रजनेश गुणेश्वरन करियर की सर्वश्रेष्ठ 146वें स्थान पर पहुंच गए। यूकी को पिछले सप्ताह एंटवर्प में खेले गए यूरोपीय ओपन के पहले दौर में बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। जो सात स्थानों के नुकसान के साथ 107वें नंबर पर पहुंच गए। वह 26 महीने के लंबे अंतराल के बाद इस साल अप्रैल में शीर्ष 100 में पहुंचे थे।

बाएं हाथ के प्रजनेश रविवार को निंगबो चैलेंजर के फाइनल में थॉमस फैबियानो से हार गए थे। इस प्रदर्शन के बाद वह रैंकिंग में 24 स्थान ऊपर चढ़ने में कामयाब रहे। फैबियानो से हारने वाले दूसरे भारतीय रामकुमार रामनाथन ने भी एक स्थान का सुधार किया और वह 124वें स्थान पर है। उनके बाद अन्य भारतीयों में सुमित नागल (312), साकेत मानेनी (316) और अर्जुन काधे (356) का स्थान आता हैं। युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना पहले की तरह 30वें स्थान पर बने हुए हैं। रोहन के बाद शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीयों में दिविज शरण (39), लिएंडर पेस (62), जीवन नेदुनचेझियान (75) और पूरव राजा (88) शामिल हैं।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना फिर शीर्ष 200 में पहुंच गई हैं। उन्हें छह स्थानों का फायदा हुआ है जो अब 195वें स्थान पर है। करमन कौर थांडी पहले की तरह 215वें स्थान पर बराकरार है जबकि 19 साल की प्रांजला यादलापल्ली 60 पायदान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 280वीं रैंकिंग पर पहुंच गई। प्रांजला ने हाल में एक बाद एक आईटीएफ 25000 अमेरिकी डॉलर वाले लाओस, नाइजीरिया का खिताब अपने नाम किया है। इस साल वह अब तक तीन एकल आईटीएफ खिताब जीत चुकी हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी