दर्शकों के साथ या बिना, अगले साल 2021 में विबंलडन की वापसी की योजना

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 सत्र को रद करने के बाद 2021 में वापसी की योजना बनाई है। कोविड-19 के कारण इस साल रद होने वाला विंबलडन इकलौता ग्रैंडस्लैम है। इसके अलावा सभी ग्रैंड स्लैम का आयोजन किया गया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 09:23 PM (IST)
दर्शकों के साथ या बिना, अगले साल 2021 में विबंलडन की वापसी की योजना
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (एपी फोटो)

विंबलडन, एपी। विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 सत्र को रद करने के बाद 2021 में वापसी की योजना बनाई है। कोविड-19 के कारण इस साल रद होने वाला विंबलडन इकलौता ग्रैंडस्लैम है। इसके आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब ने हालांकि अगले साल वापसी की योजना बनाई है।

ऑल इंग्लैंड के मुख्य कार्यकारी सैली बोलटॉन ने कहा, 'इस चैंपियनशिप का 2021 में आयोजन हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हम सक्रिय रूप से इस योजना पर काम कर रहे है।' क्लब ने कहा कि इसका आयोजन अगले साल 28 जून से 11 जुलाई के दौरान दर्शकों की पूर्ण क्षमता, कम क्षमता या फिर बिना दर्शकों के हो सकता है। वर्ष 1945 में शुरु हुआ टूर्नामेंट पहली बार इस साल रद हुआ है।

क्लब ने कहा कि सभी विकल्प सरकार की मंजूरी और लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी गाइडलाइंस पर निर्भर करते हैं। हालांकि, इस साल कड़े नियमों के तहत यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन का आयोजन हुआ था। इस दौरान फ्लशिंग मिडोज पर प्रशंसकों के आने पर पाबंदी थी, जबकि रोलां गैरां पर प्रतिदिन 1000 प्रशंसकों के आने की सीमा निर्धारित कर दी गई थी।

वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन की बात करें तो इस साल कोरोना वायरस से पहले इसका आयोजन सफलतापूर्वक हो गया था, जबकि 2021 में इसके आयोजन पर असर पड़ सकता है। अगले साल इसका आयोजन मेलबर्न पार्क में 18 से 31 जुलाई के दौरान होना है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले पहले ही कह चुके हैं कि वह टूर्नामेंट के लिए पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाडि़यों के लिए अनिवार्य 14 दिन के क्वारंटाइन की सीमा में छूट चाहते हैं।

ओपेल्का ने मेदवेदेव को किया बाहर

सेंट पीटर्सबर्ग, एपी। अमेरिका के रीली ओपेल्का ने मौजूदा चैंपियन डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ आखिरी सेट में चार ब्रेक प्वाइंट बचाकर सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

ओपेल्का ने पहला सेट गंवाने के बाद विश्व में छठी रैंकिंग के मेदवेदेव को 6-2, 7-5, 6-4 से हराया। मेदवेदेव ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम से हारने के बाद जो चार मैच खेले हैं उनमें से तीन में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। इस बीच उन्होंने एकमात्र जीत सेंट पीटर्सबर्ग के पहले दौर में रिचर्ड गास्केट के खिलाफ दर्ज की। ओपेल्का क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिक का सामना करेंगे।

इस क्रोएशियाई खिलाड़ी ने रूस के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले रोमन सैफुलियन को 6-3, 7-5 से हराया। कनाडा के दूसरी वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव को बेलारूस के क्वालीफायर इलिया इवाशका को 6-1, 6-4 से हराने में खास परेशानी नहीं हुई। वह क्वार्टर फाइनल में स्टेन वावरिंका का सामना करेंगे। आंद्रे रूबलेव ने पहला सेट गंवाने के बाद उगो हंबर्ट को 4-6, 6-4, 7-5 से पराजित किया। उन्हें अब ब्रिटेन के कैमरन नोरी से भिड़ना है। कारेन खचानोव ने हमवतन रूसी खिलाड़ी असलान करात्सेव को 4-6, 7-5, 6-3 से हराया, जबकि मिलोस राओनिक ने एलेक्जेंडर बबलिक को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

chat bot
आपका साथी