Wimbledon 2019: 15 साल की कोरी गॉफ का बड़ा कारनामा, पहले ही दौर में वीनस विलियम्स को हराया

Wimbledon 2019 कोरी गॉफ ने 6-4 6-4 के सीधे मुकाबले में विबंडलन की 5 बार चैम्पियन रहीं वीनस विलियम्स को शिकस्त दी। ये मुकाबला विंबलडन के ऑल इंग्लैंड क्लब में खेला गया।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 12:57 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 12:57 PM (IST)
Wimbledon 2019: 15 साल की कोरी गॉफ का बड़ा कारनामा, पहले ही दौर में वीनस विलियम्स को हराया
Wimbledon 2019: 15 साल की कोरी गॉफ का बड़ा कारनामा, पहले ही दौर में वीनस विलियम्स को हराया

नई दिल्ली, जेएनएन। Wimbledon 2019: 15 साल की कोरी गॉफ विंबलडन के पहले ही दौर में बड़ा उलटफेर कर टेनिस की दुनिया की नई स्टार बन गई हैं। इस युवा टेनिस खिलाड़ी ने उस खिलाड़ी को शिकस्त दी जो उनकी आदर्श थी। कोरी गॉफ ने 6-4, 6-4 के सीधे मुकाबले में विबंडलन की 5 बार चैम्पियन रहीं वीनस विलियम्स को शिकस्त दी। ये मुकाबला विंबलडन के ऑल इंग्लैंड क्लब में खेला गया।

कोरी गॉफ विंबलडन के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थीं। इस जीत के बाद कोरी गॉफ ने कहा, " मैं खुद हैरान हूं, साथ ही मैं बहुत खुशकिस्मत भी हूं कि विंबलडन ने मुझे वाइल्ड कार्ड दिया और मुझे खेलने का मौका मिला। मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मैं ऐसा कर पाऊंगी।"

कोरी गौफ का इस साल जन्म हुआ तब तक वीनस विलियम्स विंबलडन में दो एकल खिताब जीत चुकी थीं। अब पांच बार की चैंपियन को पहले दौर में हराने के बाद इस 15 वर्षीय किशोरी का लक्ष्य इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नमेंट को जीतकर इतिहास रचना है। 

वीनस विलियम्स और गौफ में 24 साल का अंतर  

विश्व में 313वें नंबर की खिलाड़ी गौफ ने अपने से 24 साल बड़ी वीनस को आसानी से सीधे सटें में 6-4, 6-4 से हराया। इसके बाद गौफ ने टूर्नमेंट को लेकर अपनी महत्वकांक्षाओं को भी नहीं छिपाया। गौफ ने कहा, ''मेरा लक्ष्य खिताब जीतना है। मैं पहले भी यह कह चुकी हूं। मैं महानतम बनना चाहती हूं। जब मैं आठ साल की थी तो मेरे पिताजी ने कहा था कि मैं ऐसा कर सकती हूं।'' 

chat bot
आपका साथी