फेड कप: वीनस और वेंडेवेघे ने पहले दौर में अमेरिका को 2-0 की दिलाई बढ़त

सात बार की ग्रैंडस्लैम विजेता 37 वर्षीय वीनस ने 124 रैंकिंग वाली अरंत्कसा को 6-1, 6-4 से हराया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 12 Feb 2018 11:52 AM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 11:37 AM (IST)
फेड कप: वीनस और वेंडेवेघे ने पहले दौर में अमेरिका को 2-0 की दिलाई बढ़त
फेड कप: वीनस और वेंडेवेघे ने पहले दौर में अमेरिका को 2-0 की दिलाई बढ़त

एश्विले (अमेरिका), एएफपी। गत विजेता अमेरिका की वीनस विलियम्स ने के पहले राउंड में नीदरलैंड्स की अरंत्कसा रस को मात देकर जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। इससे पहले कोको वेंडेवेघे ने भी जीत दर्ज की, जिससे अमेरिका को बढ़त 2-0 हो गई।

सात बार की ग्रैंडस्लैम विजेता 37 वर्षीय वीनस ने 124 रैंकिंग वाली अरंत्कसा को 6-1, 6-4 से हराया। पिछले साल दो ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली वीनस पर दूसरे सेट में थकान हावी होती दिखी। हालांकि अपनी क्षमता और ताकत के दम पर उन्हें मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। 1999 में अपना पहला मुकाबला खेलने वाली वीनस के करियर का यह 1000वां मैच था। यह किसी सिंगल्स टूर्नामेंट में उनकी 22वीं बार मौजूदगी भी थी।

उन्होंने कहा, ‘मरे लिए यह खेल खेलना शानदार है, जिसे मैं प्यार करती हूं। वास्तव में मुझे मील के पत्थरों के बारे में नहीं पता, न मैं इनका पीछा करती हूं, ये बस आ जाते हैं।’ दूसरे सिंगल्स में पहले सेट में पिछड़ने के बाद वेंडेवेघे ने वापसी की और दूसरे टाइब्रेकर में जीत दर्ज कर मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने नीदरलैंड्स की रिचेल हॉगनकैंप को 4-6, 7-6, 6-3 से हराया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी