US OPEN जीतने वाले नडाल वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

नडाल ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से मात देकर करियर के 16वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाया।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 12 Sep 2017 12:03 PM (IST) Updated:Tue, 12 Sep 2017 12:04 PM (IST)
US OPEN जीतने वाले नडाल वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार
US OPEN जीतने वाले नडाल वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

मैड्रिड। तीसरी बार US OPEN का खिताब जीतने वाले टेनिस स्टार राफेल नडाल एटीपी की जारी ताजा रैंकिंग में 9465 अंक लेकर नंबर एक पर कायम हैं। सोमवार को जारी की गई रैंकिंग में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने एंडी मरे को पीछे धकेलते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी मरे दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

नडाल ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से मात देकर करियर के 16वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाया।

पुरुषों की एटीपी रैंकिंग में नडाल ने शीर्ष स्थान पर है। रोजर फेडरर दूसरे, ब्रिटेन के एंडी मरे तीसरे, जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव चौथे, क्रोएशिया के मारिन सिलिच पांचवें, सर्बिया के नोवाक जोकोविक छठे, ऑस्टि्रया के डोमिनिक थिएम सातवें, स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका आठवें, बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव नौवें और स्पेन के पाब्लो कैरिनो दसवें स्थान पर हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी