US Open 2022: नडाल यूएस ओपन से हुए बाहर, अमेरिया के फ्रांसेस टियाफो ने हराया

US Open 2022 टियाफो ने आर्थर ऐस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राफेल नडाल को 6-4 4-6 6-4 6-3 से हराया। टियाफो अभी 24 वर्ष के हैं और उन्हें यूएस ओपन में 22वीं वरीयता दी गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 06 Sep 2022 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 06 Sep 2022 07:18 PM (IST)
US Open 2022: नडाल यूएस ओपन से हुए बाहर, अमेरिया के फ्रांसेस टियाफो ने हराया
राफेल नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए (एपी फोटो)

न्यूयार्क, एजेंसी। अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो ने 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल को चौथे दौर में हराकर वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

टियाफो ने आर्थर ऐस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हराया। टियाफो अभी 24 वर्ष के हैं और उन्हें यूएस ओपन में 22वीं वरीयता दी गई है। वह एंडी रोडिक (2006) के बाद इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी खिलाड़ी हैं। टियाफो का सामना अब आंद्रे रुबलेव से होगा, जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त कैमरून नोरी को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया।

नडाल ने इस साल जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन और जून में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने जुलाई में विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह टूर्नामेंट से हट गए थे। यूएस ओपन में चार बार के चैंपियन नडाल इसके बाद केवल एक टूर्नामेंट में खेल पाए थे। चौथे दौर के मैच में टियाफो ने बेहतरीन प्रदर्शन तो किया, लेकिन उन्हें नडाल की खराब सर्विस और प्रदर्शन का फायदा भी मिला। नडाल ने मैच में नौ बेजां भूलें की, जबकि सिर्फ 33 विनर्स लगाए। दूसरी ओर, टियाफो ने 48 विनर्स लगाए।

नंबर गेम :

- 23वां ग्रैंडस्लैम जीतने का नडाल का इंतजार बढ़ा। 

- 22 मैचों से ग्रैंडस्लैम में चला आ रहा नडाल का विजयी अभियान रुका। 

स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं : महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त पोलैंड की इगा स्वियातेक ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जूल नेमीयर को 2-6, 6-4, 6-0 से हराया। वह पहली बार फ्लशिंग मीडोज में क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। स्वियातेक का सामना अब आठवीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा। पेगुला ने दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा को आसानी से 6-3, 6-2 से पराजित किया।

chat bot
आपका साथी