US Open 2020: सुमित नागल ने रचा इतिहास, सेरेना की 102वीं जीत, क्लिस्टर्स बाहर

पिछले साल रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीतने वाले सुमित ने स्थानीय खिलाड़ी क्लान को दो घंटे 12 मिनट तक चले मैच में 6--1 6--3 3--6 6--1 से हराया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 09:02 PM (IST)
US Open 2020: सुमित नागल ने रचा इतिहास, सेरेना की 102वीं जीत, क्लिस्टर्स बाहर
US Open 2020: सुमित नागल ने रचा इतिहास, सेरेना की 102वीं जीत, क्लिस्टर्स बाहर

न्यूयॉर्क, एजेंसियां। सुमित नागल पिछले सात साल में किसी ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट में एकल मैच जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। उन्होंने यूएस ओपन में पुरुष वर्ग के पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लान को कड़े संघर्ष के बाद हरा दिया। दूसरे दौर में सुमित का सामना विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी डोमिनिक थीम से होगा।

पिछले साल रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीतने वाले सुमित ने स्थानीय खिलाड़ी क्लान को दो घंटे 12 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया। क्लान विश्व रैंकिंग में सुमित से केवल एक स्थान आगे 126वें नंबर पर है। इससे पहले सोमदेव देववर्मन किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य दौर के एकल मैच में जीत दर्ज करने वाले आखिरी भारतीय थे। उन्होंने भी 2013 में यूएस ओपन में क्वालीफायर के रूप में प्रवेश करके स्लोवाकिया के लुकास लैको को हराया था।

एक अन्य मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त थीम के खिलाफ स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी जॉम मुनार तीसरा सेट शुरू होने से पहले हट गए। उस समय थीम 7-6, 6-3 से आगे चल रहे थे। बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने अमेरिका के टॉमी पॉल को 6-4, 6-3, 6-1 से तथा तीसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अर्जेटीना के फ्रेडेरिको डेलबोनिस को 6-1, 6-2, 6-4 से परास्त किया। अगले दौर में वह ऑस्ट्रेलिया के किस ओ कोनेल के सामने उतरेंगे। कनाडा के मिलोस राओनिक भी अपना मैच जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने अर्जेटीना के लियोनाडरे मायेर को 6-3, 6-2, 6-3 से हरा दिया।

सेरेना की 102वीं जीत, क्लिस्टर्स बाहर :

छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली। 39 साल की सेरेना ने हमवतन क्रिस्टी एन को 7-5, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत दर्ज की। इस तरह वह दोनों वर्गो में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिला़़डी भी बन गई। उन्होंने अमेरिका की क्रिस एवर्ट को पीछे छोड़ा।

वहीं 37 साल की बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा। करीब 8 साल बाद अपना पहला ग्रैंडस्लैम मैच खेल रही क्लिस्टर्स को एकाटेरिना एलेक्जेंड्रोवा के हाथों 6-3, 5-7, 6-1 से पराजय मिली। आखिरी बार वे 2012 में यूएस ओपन में खेली थीं, तब उन्हें दूसरे दौर में बाहर होना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी