US OPEN 2020: 38 साल की सेरेना ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, 2 घंटे 12 मिनट चला क्वार्टर फाइनल मुकाबला

यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में खेले गए मुकाबले में बुधवार को सेरेना ने बुल्गारिया की गैरवरीयता प्राप्त स्वेताना पिरोंकोवा को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 09:14 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 09:14 AM (IST)
US OPEN 2020: 38 साल की सेरेना ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, 2 घंटे 12 मिनट चला क्वार्टर फाइनल मुकाबला
US OPEN 2020: 38 साल की सेरेना ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, 2 घंटे 12 मिनट चला क्वार्टर फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मां बनने के बाद कोर्ट पर जोरदार वापसी की है। उन्होंने अपने रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में खेले गए मुकाबले में बुधवार को सेरेना ने बुल्गारिया की गैरवरीयता प्राप्त स्वेताना पिरोंकोवा को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला उन्होंने 4-6, 6-3, 6-2 से अपने नाम किया।

अमेरिका की सेरेना विलियम्स टेनिस कोर्ट की महारानी कही जाती हैं। बढ़ती उम्र और मां बनने के बाद लौटने के बीद भी उनके खेल में किसी तरह की गिरावट नहीं आई है। सेरेना ने कोरोना महामारी की वजह से लगे ब्रेक के बाद खेले जा रहे पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए पिरोंकोवा के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी की। 4-6 से हार के बाद सेरेना ने 6-3 और 6-2 से सेट जीतकर टूर्नामेंट जीतने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया।

2 घंटे से लंबा चला मुकाबला

38 साल की अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना ने पिरोंकोवा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2 घंटे 12 मिनट में जीत हासिल की। इस लंबे मुकाबले के दौरान कई बार सेरेना पिछड़ती नजर आई लेकिन अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने ना सिर्फ वापसी की बल्कि जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह भी बनाई। पहला सेट उन्होंने 4-6 के अंतर से गंवाया इसके बाद दूसरा सेट 6-3 से जीता जबकि तीसरे सेट में उन्होंने और बेहतर खेल दिखाते हुए इसे 6-2 से अपने नाम किया।

chat bot
आपका साथी