US OPEN 2020 जीतकर Dominic Thiem ने बदला 71 साल पुराना इतिहास

US OPEN 2020 दर्शकों के बिना आर्थर ऐश स्टेडियम में हार की कगार पर पहुंचे थिएम ने 2-6 4-6 6-4 6-3 7-6 से जीत दर्ज की।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 08:02 PM (IST)
US OPEN 2020 जीतकर Dominic Thiem ने बदला 71 साल पुराना इतिहास
US OPEN 2020 जीतकर Dominic Thiem ने बदला 71 साल पुराना इतिहास

न्यूयॉर्क, एपी। विश्व के तीसरे नंबर के ऑस्टि्रयाई खिलाड़ी डोमिनिक थिएम ने दो सेट गंवाने के बाद पांचवें सेट में अभूतपूर्व टाइब्रेकर में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया। इसके साथ ही वह 71 साल बाद शुरुआती दो सेट गंवाकर यह खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए।

इससे पहले 1949 में टेड श्रोडेर को हराकर पांचो गोंजालेस ने जब खिताब जीता था तब उन्होंने भी दो सेट गंवाने के बाद वापसी की थी। दोनों खिलाडि़यों के बीच यह मैराथन मुकाबला करीब चार घंटे से भी अधिक समय तक चला। इस बार यूएस ओपन को नया चैंपियन भी मिल गया क्योंकि दोनों खिलाड़ी पहली बार ही यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।

हार की कगार पर थे थिएम :

दर्शकों के बिना आर्थर ऐश स्टेडियम में हार की कगार पर पहुंचे थिएम ने 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की। यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। तीसरे चैंपियनशिप अंक पर बैकहैंड पर ज्वेरेव का शॉट जैसे ही बाहर गिरा, थिएम ने अपना चेहरा हाथों से ढक लिया। इसके बाद ज्वेरेव उनकी तरफ आए और कोविड-19 के कारण शारीरिक दूरी के इस दौर में उन्हें गले लगा लिया। थिएम ने अपना सिर ज्वेरेव के कंधे पर रखा, जबकि जर्मनी के ज्वरेव पहला ग्रैंडस्लैम जीतने से दो अंक से चूक गए।

थिएम इससे पहले तीन ग्रैंडस्लैम फाइनल में हार चुके थे, जिसमें उनका मुकाबला रोजर फेडरर या राफेल नडाल से हुआ था। उन्हें फ्रेंच ओपन 2018 और 2019 फाइनल में नडाल ने और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविक ने हराया था। मैच में ना तो दर्शकों का शोर था और ना ही तेज चिल्लाने की आवाजें, इसके बावजूद दोनों खिलाडि़यों ने दमदार तरीके से खिताबी मुकाबला खेला। थिएम अपने देश के लिए ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले थॉमस मस्टर ने 1995 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।

ज्वेरेव के माता-पिता को हुआ था कोरोना :

ज्वेरेव के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। ज्वेरेव ने उप विजेता ट्रॉफी लेने के बाद भावुक होते हुए कहा कि टूर्नामेंट से पहले मेरे माता-पिता को कोरोना हुआ था और इस कारण वह मेरे साथ न्यूयॉर्क नहीं आ सके। उन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया है। मैंने उन्हें बहुत याद किया और यह बहुत मुश्किल है। वे अब ठीक हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी