US Open 2020: एलेक्जेंडर ज्वेरेव और बुस्टा कड़े संघर्ष के बाद आगे बढ़े

US Open 2020 ज्वेरेव ने क्रोएशिया के 27वीं वरीय बोर्ना कोरिक के खिलाफ 12 डबल फॉल्ट और 46 गलतियों के बावजूद 1-6 7-6 7-6 6-3 से जीत दर्ज की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:56 PM (IST)
US Open 2020: एलेक्जेंडर ज्वेरेव और बुस्टा कड़े संघर्ष के बाद आगे बढ़े
US Open 2020: एलेक्जेंडर ज्वेरेव और बुस्टा कड़े संघर्ष के बाद आगे बढ़े

न्यूयॉर्क। पुरुष वर्ग में एलेक्जेंडर ज्वेरेव और पाब्लो कारेनो बुस्टा को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। पांचवीं वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव ने क्रोएशिया के 27वीं वरीय बोर्ना कोरिक के खिलाफ 12 डबल फॉल्ट और 46 गलतियों के बावजूद 1-6, 7-6, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की। ज्वेरेव इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे, लेकिन वहां से आगे नहीं बढ़ पाए। उन्हें तब डोमिनिक थिएम ने हराया था, लेकिन अब उनका मुकाबला कारेनो बुस्टा से होगा।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को पहले सेट के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के कारण क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले 20वीं वरीयता प्राप्त कारेनो ने चार घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में कनाडा के 12वीं वरीय डेनिस शापोवालोव को 3-6, 7-6, 7-6, 0-6, 6-3 से हराया। स्पेन के 29 वर्षीय खिलाड़ी कारेनो बुस्टा इससे पहले 2017 में भी यहां अंतिम-4 में पहुंचे थे, लेकिन तब केविन एंडरसन से हार गए थे। वह दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। पिछले 17 वर्षो में यह पहला अवसर है कि पुरुष क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी ने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट नहीं जीता है।

यूरोप में क्ले कोर्ट टेनिस की वापसी

इस्तांबुल, एपी। स्लोवेनिया की पोलोना हरकॉग ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके इस्तांबुल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई, लेकिन हीथर वॉटसन को अस्वस्थ होने के कारण मैच से हटना पड़ा। इस टूर्नामेंट के साथ ही फ्रेंच ओपन से पहले यूरोपीय क्ले पर डब्ल्यूटीए की वापसी भी हुई। हरकॉग ने तुर्की की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली बेरफु सेनगिज को 6-2, 6-3 से हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त स्लोवेनियाई खिलाड़ी अगले दौर में इटली की जैसमीन पाओलिनी से भिड़ेगी। इससे पहले वॉटसन अस्वस्थ होने के कारण अपने मैच से हट गई थीं।

न्होंने सारा सोरिबेस टोर्मो के खिलाफ मैच के दौरान च्मेडिकल टाइमआउट लिया था। जब इस ब्रिटिश खिलाड़ी ने हटने का फैसला किया तब सोरिबेस 3-2 से आगे चल रही थीं। इस बीच अलेक्सांद्रा सासनोविच ने सातवीं वरीयता प्राप्त जरीना डियास को 3-6, 7-5, 6-1 से हराकर उलटफेर किया। इस्तांबुल टूर्नामेंट पहले अप्रैल में आयोजित किया जाना था।

chat bot
आपका साथी