US OPEN 2019 : राफेल नडाल बने चैंपियन, मेदवदेव को हराकर जीता करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम

US OPEN 2019 फाइनल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल ने रुस के दानिल मेदवेदेव को हरा दिया। दोनों बीच तकरीबन यह मुकाबला पांच घंटे और पांच सेटों तक चला।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 07:46 AM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 08:12 AM (IST)
US OPEN 2019 : राफेल नडाल बने चैंपियन, मेदवदेव को हराकर जीता करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम
US OPEN 2019 : राफेल नडाल बने चैंपियन, मेदवदेव को हराकर जीता करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम

न्यूयॉर्क, एजेंसी। यूएस ओपन 2019 (US OPEN 2019) के फाइनल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल ने रुस के दानिल मेदवेदेव को हरा दिया। दोनों बीच तकरीबन यह मुकाबला पांच घंटे और पांच सेटों तक चला। उन्होंने इस मैच को जीतककर चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया। नडाल ने यूएस ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी। यह उनके करियर का 19वां खिताब है। इस खिताब को जीतकर नडाल काफी भावुक दिखाई दिए। 

बता दें कि नडाल सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरेतिनी को 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराकर अपने 19 साल के करियर में पांचवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। नडाल  ग्रैंड स्लेम जीतने के मामले में अब रोजर फेडरर से सिर्फ एक कदम पीछे हैं। फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। यह नडाल के करियर का 27वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था। वहीं रैंकिंग में पांचवीं पायदान पर काबिज मेदवेदेव ने बुल्गारिया के 78वीं रैंकिंग वाले ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी।

टेनिस करियर की सबसे भावनात्मक रातों में से एक
खिताब हासिल करने के बाद कहा  'यह मेरे टेनिस करियर की सबसे भावनात्मक रातों में से एक है। इस स्टेडियम में मौजूद हर व्यक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह जीत बहुत मायने रखती है, विशेषकर इसलिए क्योंकि मैच बहुत कठिन हो गया था।'

मेदवेदेव की तारीफ में कही ये बात
मेदवेदेव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा 'आज रात, हर किसी ने देखा कि वह सिर्फ 23 साल की उम्र में दुनिया के पांचवें नंबर का खिलाड़ी क्यों हैं। उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। मैच की लय को बदलने के लिए जिस तरह वे लड़े वह काफी अविश्वसनीय था। उनके भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं, मुझे यकीन है कि आपको इस खिताब जीतने का कई और मौके मिलेंगे।'

यह भी पढ़ें: US Open Final:19 साल की बियान्का ने रचा इतिहास, सेरेना विलियम्स को हरा जीता खिताब

chat bot
आपका साथी