French Open 2020 से बाहर हुए सुमित नागल, अब इन दो भारतीय खिलाड़ी से हैं उम्मीदें

French Open 2020 के पहले ही दिन सुमित नागल का सफर समाप्त हो गया। अब भारतीय फैंस को गुणेश्वरन और रामनाथन से उम्मीद है कि ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यूएस ओपन के पहले दौर में पहुंचने के बाद भी नागल बाहर हो गए थे।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 03:49 PM (IST)
French Open 2020 से बाहर हुए सुमित नागल, अब इन दो भारतीय खिलाड़ी से हैं उम्मीदें
सुमित नागल फ्रेंच ओपन के क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गए हैं। (फाइल फोटो)

पेरिस, एजेंसी। भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने शुरू में सर्विस गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके सोमवार को यहां फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में प्रवेश किया, लेकिन देश के शीर्ष खिलाड़ी सुमित नागल करीबी मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सुमित नागल पिछले कई टूर्नामेंट में अच्छी लय हासिल करने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। सुमित नागल को अब अगले साल के ग्रैंड स्लैम के लिए तैयारी करनी होगी। 

क्वालीफाईंग में 16वीं वरीयता प्राप्त और यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचकर पिछले सात साल में किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सिंगल्स में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने नागल को जर्मनी के डस्टिन ब्राउन के हाथों 6-7, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे 47 मिनट तक चला। नागल के पास दूसरे सेट में मौका था, क्योंकि एक समय वह 3-0 से आगे थे, लेकिन ब्राउन ने उन्हें इसका फायदा नहीं उठाने दिया।

भारतीय खिलाड़ियों में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज प्रजनेश गुणेश्वरन ने तुर्की के सेम इलकेल के खिलाफ शुरू में अपनी सर्विस गंवा दी, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करके 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की। क्वालीफाइंग में एक अन्य भारतीय रामकुमार रामनाथन भी हिस्सा ले रहे हैं जिनका पहला मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी ट्रिस्टान लैमासाइन से होगा। रामनाथन से भी भारत को काफी उम्मीदे हैं। 

सुमित नागल और गुणेश्वरन से उम्मीद थी कि वे फ्रेंच ओपन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन सुमित नागल ने फैंस को निराश किया। उधर, इटालियन ओपन में नोवाक जोकोविक ने खिताबी जीत हासिल की। वहीं, महिला सिंगल्स में सिमोना हालेप ने खिताब जीता है। फ्रेंच ओपन 21 सितंबर से शुरू हुआ है, जो 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में कुछ दर्शकों के आने की अनुमति मिल सकती है। आयोजक कम दर्शकों के साथ मैचों का आयोजन कराने पर विचार कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी