ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हालात कुछ अलग होंगे: नडाल

राफेल नडाल का मानना है कि इस महीने होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हालात कुछ अलग होंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 08:23 PM (IST)
ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हालात कुछ अलग होंगे: नडाल
ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हालात कुछ अलग होंगे: नडाल

रोम, रायटर। नंबर वन स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का मानना है कि इस महीने होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हालात कुछ अलग होंगे। 31 वर्षीय नडाल ने इटली ओपन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 1-6, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। ताजा एटीपी रैंकिंग में वह रोजर फेडरर को पछाड़कर आधिकारिक रूप से नंबर एक खिलाड़ी बन गए। वह फ्रेंच ओपन से पहले छठी बार नंबर एक खिलाड़ी बने है। 

फ्रेंच ओपन के पिछले साल के विजेता नडाल ने कहा कि पेरिस में हर चीज मुश्किल होगी। इस तरह की जीत से आगामी टूर्नामेंटों में मदद मिलती है लेकिन पेरिस में हालात कुछ अलग होंगे। मैं फिलहाल इस जीत का आनंद ले रहा हूं और फ्रेंच ओपन के बारे में नहीं सोच रहा। फ्रेंच ओपन 27 मई से 10 जून तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मैंने ज्वेरेव के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ सेट खेले। पहला सेट शानदार था। सब कुछ पहले सेट में अच्छा रहा। मैंने जिस तरह मैच की रणनीति बनाई थी। वह कारगर साबित हुई लेकिन दूसरा सेट अच्छा नहीं रहा। 

इस खिताबी जीत के साथ नडाल के 8770 अंक हो गए हैं जबकि फेडरर के 8670 अंक है। वहीं जर्मनी के ज्वेरेव 5615 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि क्रोएशिया के मारिन सिलिच एक पायदान की उछाल और 4950 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए। वहीं बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 4870 अंक लेकर पांचवें स्थान पर गिर गए। अन्य सुपरस्टार खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक की रैंकिंग में गिरावट जारी है। वह चार स्थान फिसलकर 22वें पर आ गए। महिलाओं की रैंकिंग में रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा ने 11 स्थान के फायदे के साथ 29वें पायदान पर पहुंच गई। जबकि एलिना स्वितोलिना इटली ओपन जीतने के बाद भी चौथे स्थान पर कायम है। इसके अलावा सिमोना हालेप ने अपना नंबर एक स्थान कायम रखा। कैरोलाइन वोज्नियाकी दूसरे और गर्बाइने मुगुरुजा तीसरे नंबर पर है। 

chat bot
आपका साथी