नंबर 1 महिला खिलाड़ी बन सकती हैं हालेप, सिनसिनाटी में कोंटा होंगी सामने

हालेप अगर यह खिताब जीतने में सफल रहती हैं तो वह अगले हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में कैरोलिना प्लिस्कोवा से नंबर एक की कुर्सी छीन लेंगी।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 11:43 AM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 03:36 PM (IST)
नंबर 1 महिला खिलाड़ी बन सकती हैं हालेप, सिनसिनाटी में कोंटा होंगी सामने
नंबर 1 महिला खिलाड़ी बन सकती हैं हालेप, सिनसिनाटी में कोंटा होंगी सामने

सिनसिनाटी, रॉयटर्स। रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए लगातार पांचवीं बार सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरी वरीय हालेप का सामना ब्रिटिश खिलाड़ी जोहाना कोंटा से होगा। 

2015 की उपविजेता हालेप ने लातविया की अनास्तासिया सेवेस्तोवा को 6-4, 6-3 से हराया। हालेप अगर यह खिताब जीतने में सफल रहती हैं तो वह अगले हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में कैरोलिना प्लिस्कोवा से नंबर एक की कुर्सी छीन लेंगी। 

सातवीं वरीय कोंटा स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-3, 6-4 से मात देकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचीं। 

अन्य मैचों में डेनमार्क की कैरालिन वोज्नियाकी ने ऑस्ट्रेलिया की एशलाघे बार्टी को 6-4, 6-2 से, रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने स्पेन की कार्ला सुआरेज को 6-2, 6-4 से व स्पेन की गर्बाइने मुगुरूजा ने अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-4, 3-6, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी