US ओपन में विवाद के बाद सेरेना ने नहीं की टेनिस पर कोई बात

कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को सेरेना से कोई सवाल नहीं पूछने दिया गया।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:04 PM (IST)
US ओपन में विवाद के बाद सेरेना ने नहीं की टेनिस पर कोई बात
US ओपन में विवाद के बाद सेरेना ने नहीं की टेनिस पर कोई बात

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिकी दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान फैशन से जुड़े अपने व्यवसाय और अपने परिवार के बारे में तो बात की लेकिन टेनिस में हाल की घटनाओं पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी।

यह 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन लगभग 25 मिनट तक मंच पर रही, लेकिन इस दौरान उनसे खेलों में लिंग समानता या फिर न्यूयॉर्क में यूएस ओपन फाइनल मैच के दौरान चेयर अंपायर के साथ हुई झड़प के बारे में नहीं पूछा गया।

कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को सेरेना से कोई सवाल नहीं पूछने दिया गया। सेरेना ने इससे पहले यूएस ओपन फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से हारने के बाद कहा था कि चेयर अंपायर कार्लोस रामोस के साथ बहस और रैकेट पटकने के लिए उनके साथ पुरुष खिलाडि़यों की तुलना में अधिक कड़ा व्यवहार किया गया था। सेरेना पर बाद में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 17,000 डॉलर (12 लाख रुपये) का जुर्माना लगा था। 

सेरेना ने कहा, 'यह एक अच्छी टीम है जो फैशन में लगातार अच्छा काम कर रही है। मैं अपने मैच के लिए कड़ी मेहनत करती हूं और साथ ही अपने फैशन व्यवसाय के लिए भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटती। एक मां होने के बाद भी मेरी मेहनत जारी है।' हालांकि चेयर अंपायर के साथ विवाद के साथ ऑस्ट्रेलिया के हेराल्ड सन समाचार पत्र ने अपने पहले पेज पर सेरेना के विवादास्पद कार्टून को छापा था। जबकि इससे पहले भी एक बार यह कार्टून छपा था जिसमें 'नस्लवाद और लिंगभेद' के आरोप लगे थे। मेलबर्न के हेराल्ड सन के कार्टूनिस्ट मार्क नाइट का यह कार्टून सबसे पहले छपा था जिसकी दुनिया भर में आलोचना हुई थी।

chat bot
आपका साथी