wimbledon 2022: सेरेना विलियम्स का सफर विंबलडन में खत्म, पहले दौर में हार हुई बाहर

364 दिन बाद महिला सिंगल्स मुकाबले में वापसी करने वाली इस दिग्गज को पहले दौर में ही हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। विंबलडन में डेब्यू कर रही दुनिया की 115वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की हारमोनी टेन ने 7-5 1-6 7-6 (10-7) से उनको हराया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 08:07 PM (IST)
wimbledon 2022: सेरेना विलियम्स का सफर विंबलडन में खत्म, पहले दौर में हार हुई बाहर
सेरेना विलियम्स विंबलडन के पहले दौर से बाहर (फोटो ट्विटर पेज)

विंबलडन, एपी। साल के तीसरे ग्रैड स्लैम विंबलडन में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का सफर खत्म हो गया है। 364 दिन बाद महिला सिंगल्स मुकाबले में वापसी करने वाली इस दिग्गज को पहले दौर में ही हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। विंबलडन में डेब्यू कर रही दुनिया की 115वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की हारमोनी टेन ने 7-5, 1-6, 7-6 (10-7) से उनको हराया।

सेरेना के खेल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कभी तो ऐसा लगा कि वह बिलकुल भी लय में नहीं हैं जबकि कई मौकों पर उन्होंने ऐसा खेल दिखाया जैसे वह अपने 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब के अभियान में आगे बढ़ेंगी। सेरेना ने अपना पिछला सिंगल्स मुकाबला विंबलडन में ही पिछले साल 29 जून को खेला था, लेकिन पहले सेट में ही चोटिल होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।

विंबलडन में सात बार की पूर्व चैंपियन 40 साल की सेरेना को विंबलडन में पदार्पण कर रही दुनिया की 115वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की हारमोनी टेन ने पहले दौर के मुकाबले में 7-5, 1-6, 7-6 (10-7) से शिकस्त दी। यह मैच तीन घंटे और 14 मिनट तक चला। दूसरे दौर में टेन की भिड़ंत गुरुवार को 32वीं वरीय स्पेन के सारा सोरिबेस टोर्मो से होगी जिन्होंने पहले दौर में अमेरिकी क्वालीफायर क्रिस्टीना मैकहेल को 6-2, 6-1 से हराया।

पहले सेट में शुरुआती दो गेमों में पिछड़ने के बाद सेरेना ने शानदार रैली करके इस सेट में वापसी की, लेकिन वह टेन को इस सेट को जीतने से नहीं रोक पाई। दूसरे सेट में सेरेना ने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए दमदार वापसी की। उन्होंने इस सेट में सिर्फ एक गेम गंवाया और यह सेट 6-1 से अपने नाम कर करके मैच को तीसरे सेट में धकेल दिया। तीसरे सेट में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और सेट का नतीजा टाई ब्रेकर में निकला जहां टेन ने बाजी मार ली।

सेरेना ने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले साल की तुलना में मेरी यह ठीक शुरुआत है।' जब सेरेना से पूछा गया कि क्या यह उनके करियर का आखिरी मैच है तो उन्होंने कहा, 'यह अभी भी सवाल बना हुआ है और मैं इसका उत्तर नहीं दे सकती क्योंकि मुझे इसके बारे में नहीं पता।'

वहीं, 24 वर्षीय टेन कभी टीवी पर सेरेना के मैच देखती थीं और वह पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा यह पहला विंबलडन है। मैं बहुत ही खुश हूं। शानदार शुरुआत। जब मैंने ड्रा देखा तो मैं डर गई थी क्योंकि मेरी पहली ही भिड़ंत सेरेना से थी। वह दिग्गज हैं और मैं उन्हें पसंद करती हूं। मैं यह सोच रही थी कि मैं उनके विरुद्ध कैसे खेलूंगी।'

मैच के दौरान सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स उनका हौसला बढ़ाने के लिए गेस्ट बाक्स में बैठी हुई थीं। 

chat bot
आपका साथी