इंडियन वेल्स: तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स, अगले दौर में वीनस से होगा सामना

महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में सेरेना का सामना अब अपनी बड़ी बहन और अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स से होगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 11 Mar 2018 03:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Mar 2018 10:56 AM (IST)
इंडियन वेल्स: तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स, अगले दौर में वीनस से होगा सामना
इंडियन वेल्स: तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स, अगले दौर में वीनस से होगा सामना

इंडियन वेल्स (अमेरिका), आइएएनएस। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने टेनिस कोर्ट पर वापसी के बाद अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखा है। सेरेना ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना ने मां बनने के 14 माह बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की है।

सेरेना ने यहां बीएनपी परिबास ओपन में महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-29 किकि बर्टेस को मात दी। सेरेना ने दो घंटे से कुछ कम समय तक चले इस मैच में बर्टेस को 7-6 (5), 7-5 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में सेरेना का सामना अब अपनी बड़ी बहन और अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स से होगा। वीनस के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में सेरेना ने कहा, वीनस काफी अच्छा खेल रही हैं। निश्चित तौर पर मुझे उनसे बेहतर खेलना है। देखते हैं कि मैच कैसा चलता है।

सेरेना अगर इस टूर्नामेंट को जीत लेती हैं, तो वह इंडियन वेल्स में एकल स्पर्धा में तीन बार खिताबी जीत हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले उन्होंने 1999 और 2001 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी