सानिया मिर्जा Fed Cup Heart Award के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय

सानिया मिर्जा Fed Cup Heart Award के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 11:12 PM (IST)
सानिया मिर्जा Fed Cup Heart Award के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय
सानिया मिर्जा Fed Cup Heart Award के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा गुरुवार को फेड कप हर्ट पुरस्कार के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। उन्हें एशिया/ओशियाना क्षेत्र से इंडोनेशिया की प्रिस्का मेडेलिन नुगरोरहो के साथ नामित किया गया है। सानिया ने हाल में चार साल बाद फेड कप टेनिस टूर्नामेंट में वापसी की थी।

दर्शकों के बीच अपने 18 महीने के बेटे इजहान की मौजूदगी में सानिया ने भारत को पहली बार फेड कप के प्ले ऑफ में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सानिया ने कहा, '2003 में पहली बार भारतीय पोशाक में कोर्ट पर उतरना मेरे लिए गौरवपूर्ण लम्हा था। तब से मैंने 18 साल का लंबा सफर तय किया है। भारतीय टेनिस की सफलता में योगदान देकर मैं गौरवांवित महसूस कर रही हूं।"

ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल ने अजीत अगरकर का किया अपमान, बताया सबसे घटिया बल्लेबाज

आगे सानिया ने बताया, "पिछले महीने फेड कप के एशिया/ओशियाना टूर्नामेंट में मिला नतीजा मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। एक खिलाड़ी कुछ विशेष लम्हों के लिए खेलता है और मैं फेड कप हर्ट पुरस्कार के चयन पैनल की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मान्यता दी।"

हर्ट पुरस्कारों के विजेता का फैसला प्रशंसकों की ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर होगा जो एक मई से शुरू होकर आठ मई तक चलेगी। यह फेड कप हर्ट पुरस्कार का 11वां सत्र है। यूरोप/अफ्रीका क्षेत्र से एस्टोनिया की एनेट कोनटावीट और लग्जमबर्ग की एलोनोरा मोलिनारो जबकि अमेरिका क्षेत्र से मैक्सिको की फर्नाडा कोंट्रेरास गोमेज और पैराग्वे की वेरोनिका केपेड रॉयग को नामित किया गया है। 

पाकिस्तान में ऋषि कपूर के दोस्त हुए भावुक, पूर्व विकेटकीपर ने कहा- मिल नहीं पाया आखिरी बार

chat bot
आपका साथी