रोजर फेडरर बने विंबडलन 2017 के बादशाह, सिलिच का टूटा सपना

फेडरर ने रचा इतिहास, आठवीं बार जीता विंबलडन का खिताब

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 16 Jul 2017 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jul 2017 10:41 PM (IST)
रोजर फेडरर बने विंबडलन 2017 के बादशाह, सिलिच का टूटा सपना
रोजर फेडरर बने विंबडलन 2017 के बादशाह, सिलिच का टूटा सपना

नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रहे रोजन फेडरर ने अपने विरोधी क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराकर विंबलडन 2017 का खिताब जीत लिया। फेडरर ने मारिन को लगातार तीन सेटों में 6-3, 6-1 और 6-4 से हराया। ये उनका 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।

इस जीत के साथ ही फेडरर ने इतिहास रच दिया और आठ बार ये खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ब्रिटेन के विलियम्स रेनाशॉ (07) और अमेरिका के पीट सम्प्रास (07) को पीछे छोड़ दिया।

आपको बता दें कि 28 वर्षीय सिलिच पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे और फेडरर ने आखिरी बार 2012 में यहां खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद वह 2014 और 2015 में फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन खिताब नहीं जीत सके थे। पिछली बार वह सेमीफाइनल में हार गए थे। 

ये सफलताएं हासिल की

- विंबलडन में फेडरर की रिकॉर्ड आठवीं खिताबी जीत

- किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब

- ओपन एरा में सबसे उम्रदराज विंबलडन चैंपियन और केन रोस के बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी।

- ब्योन बोर्ग (1976) के बाद बिना कोई सेट हारे ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी।

- 2002 की चैंपियनशिप के बाद उपविजेता द्वारा जीते गए गेम्स के आधार पर अब तक का सबसे एकतरफा मुकाबला।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी