रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को छोड़ा पीछे, बने नंबर वन

रोजर फेडरर ने विश्व टेनिस रैंकिंग में राफेल नडाल को पछाड़कर पहला स्थान भी प्राप्त कर लिया।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 01:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 10:33 AM (IST)
रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को छोड़ा पीछे, बने नंबर वन
रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को छोड़ा पीछे, बने नंबर वन

स्टटगार्ट (जर्मनी), एएफपी। रोजर फेडरर ने शनिवार को निक किर्गियोस को स्टटगार्ट कप के सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ उन्होंने विश्व टेनिस रैंकिंग में राफेल नडाल को पछाड़कर पहला स्थान भी प्राप्त कर लिया। 36 वर्षीय फेडरर ने किर्गियोस को 6-7, 6-2, 7-6 से हराया। वह अपने करियर में छठी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल को पहले स्थान से धकेला। अब रविवार को वह अपने करियर के 98वें खिताब के लिए मिलोस राओनिक से भिड़ेंगे।

मिलोस ने एक अन्य मुकाबले में गत चैंपियन लुकास पोउले को 6-4, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। फेडरर का राओनिक के खिलाफ 10-3 का जीत-हार का रिकॉर्ड है। राओनिक ने मैच जीतने के बाद कहा कि मेरे पास आलोचना करने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि मैं अच्छा खेल रहा हूं। मैं मैच दर मैच अच्छा होता जा रहा हूं।

35वीं रैंक राओनिक ने कहा कि मैं सिर्फ अच्छा करने का प्रयास कर रहा हूं। अगर मैं यहां अच्छा खेलता हूं तो मेरे पास ग्रास कोर्ट पर शानदार करने का मौका होगा। फाइनल में पहुंचना मेरे लिए अहम है। सेमीफाइनल में खेलना और फाइनल में खेलना दो अलग चीज हैं। मैं फाइनल में पहुंचकर बेहद खुश हूं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी