ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के लिए रोजर फेडरर की नजर होपमैन कप पर

रोजर फेडरर होपमैन कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 10:27 AM (IST)
ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के लिए रोजर फेडरर की नजर होपमैन कप पर
ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के लिए रोजर फेडरर की नजर होपमैन कप पर

बर्न, रायटर। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि वह स्विट्जरलैंड की अपनी टीम साथी बेलिंडा बेनकिक के साथ मिलकर पर्थ में होपमैन कप मिक्स्ड टीम खिताब का बचाव करेंगें, जिसे वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए सही तैयारी के रूप में देख रहे हैं। साल के सबसे पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन को फेडरर ने पिछले लगातार दो साल अपने नाम किया है।

मिक्स्ड डबल्स टूर्नामेंट होपमैन कप 29 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ में खेला जाएगा, जिसके बाद फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन में शिरकत करेंगे। फेडरर ने कहा, 'निश्चित रूप से इससे (होपमैन कप से) ऑस्ट्रेलियन ओपन की अच्छी तैयारी होगी। मैं यहां वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता। फेडरर और बेनकिक की जोड़ी ने पिछले साल दो बार की ग्रैंडस्लैम चैैंपियन एंजेलिक कर्बर और विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव की जर्मन जोड़ी को हराकर होपमैन कप का खिताब जीता था। 

फीफा विश्व कप की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी