राफेल नडाल को कूयोंग क्लासिक टूर्नामेंट में मिली हार, रिचर्ड गसक्वेट ने दी मात

नडाल को 2017 सत्र के अंत में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने ब्रिसबेन इंटरनेशनल में नहीं खेलने का फैसला किया था।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 01:27 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 01:28 PM (IST)
राफेल नडाल को कूयोंग क्लासिक टूर्नामेंट में मिली हार, रिचर्ड गसक्वेट ने दी मात
राफेल नडाल को कूयोंग क्लासिक टूर्नामेंट में मिली हार, रिचर्ड गसक्वेट ने दी मात

मेलबर्न, एएफपी। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को कूयोंग क्लासिक टूर्नामेंट में मंगलवार को रिचर्ड गसक्वेट के हाथों 4-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद नडाल ने कहा कि उनकी घुटने की चोट अब ठीक है।

नडाल को 2017 सत्र के अंत में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने ब्रिसबेन इंटरनेशनल में नहीं खेलने का फैसला किया था। सीधे सेटों में हार के बाद नडाल ने कहा कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ऑस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को उतरने के लिए तैयार हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया आकर खुश हूं। यहां मेरा असल टेस्ट होगा।16 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने कहा कि अगर मैं अच्छा महसूस नहीं करता तो मैं यहां नहीं आता।

शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं

12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक छह महीने की चोट के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन से कोर्ट में वापसी कर रहे हैं। जोकोविक ने कहा कि मुङो अभी भी दर्द महसूस होता है। चोट के बीच नवंबर से जोकोविक ने टेनिस बॉल को मारना शुरू किया था।

कोंटा और विलियम्स सिडनी इंटरनेशनल से बाहर

दिग्गज महिला टेनस खिलाड़ी जोहाना कोंटा और वीनस विलियम्स सिडनी इंटरनेशनल में पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। कोंटा को एगनिस्का रादवांस्का ने 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। वहीं, जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने वीनस को 5-7, 6-3, 6-1 से हराया। हालांकि अनुभवी खिलाड़ी वीनस अपनी लय को पकड़ नहीं पाई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी