पेरिस ओपन में नहीं खेलेंगे नडाल, रैंकिंग की बादशाहत जानी तय

नडाल ने कहा कि मेरे पेट की मांसपेशियों में तकलीफ है। डॉक्टरों ने मुझे नहीं खेलने की सलाह दी है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 12:13 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:51 AM (IST)
पेरिस ओपन में नहीं खेलेंगे नडाल, रैंकिंग की बादशाहत जानी तय
पेरिस ओपन में नहीं खेलेंगे नडाल, रैंकिंग की बादशाहत जानी तय

पेरिस, रायटर। शीर्ष वरीय स्पेन के राफेल नडाल ने पेरिस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया, जिससे एटीपी विश्व रैंकिंग की नंबर एक की कुर्सी जानी तय हो गई है। अब उनकी जगह नोवाक जोकोविक नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। पेरिस में फर्नाडो वेर्डास्को के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले नडाल ने बुधवार को अचानक हटने का फैसला किया।

नडाल ने कहा कि मेरे पेट की मांसपेशियों में तकलीफ है। डॉक्टरों ने मुझे नहीं खेलने की सलाह दी है। अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल से चोट की वजह से हटने के बाद से नडाल कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं।

नडाल को अपनी बादशाहत बनाए रखने के लिए वेर्डास्को को हराना था, लेकिन अब सर्बिया के जोकोविक सोमवार को जारी होने वाली एटीपी विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हो जाएंगे। नडाल के हटने से अब उनके लंदन में होने वाले एटीपी टूर फाइनल्स में खेलने पर संशय खड़ा हो गया है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी