विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल और एंडी मरे

जापान के केई निशिकोरी, जो विल्फ्रेड सोंगा और सैम क्वेरी भी आगे बढ़ने में सफल रहे।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Thu, 06 Jul 2017 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jul 2017 01:46 PM (IST)
विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल और एंडी मरे
विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल और एंडी मरे

लंदन, एएफपी। स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल और गत चैंपियन एंडी मरे ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। उनके अलावा जापान के केई निशिकोरी, जो विल्फ्रेड सोंगा और सैम क्वेरी भी आगे बढ़ने में सफल रहे। 

नडाल ने दूसरे दौर में अमेरिका के डोनाल्ड यांग को 6-4, 6-2, 7-5 से मात दी। शीर्ष वरीय मरे ने जर्मनी के डस्टिन ब्राउन को आसानी से 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। मरे के अलावा तीन और ब्रिटिश खिलाड़ी जोहाना कोंटा, हीथर वॉटसन और अलजाज बेडेन ने भी दूसरे दौर की बाधा पार कर ली। पिछले 20 वर्षो में यह पहला मौका है जब ब्रिटेन के चार खिलाड़ी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। 

निशिकोरी ने यूक्रेन के सर्गी स्टाखोव्स्की को 6-4, 6-7, 6-1, 7-6 से, मारिन सिलिच ने फ्लोरिन मेयर को 7-6, 6-4, 7-5 से, सोंगा ने सिमोन बोलेली को 6-1, 7-5, 6-2 से और सैम ने निकोलोज को 6-4, 4-6, 6-3, 6-3 से मात दी। 

अन्य मैचों में बेडेन ने दामिर को 6-3, 3-6, 6-3, 6-3 से, जाइल्स मूलर ने लुकास रोसोल को 7-5, 6-7, 4-6, 6-3, 9-7 से, रॉबटरे बतिस्ता ने जर्मनी के क्वालीफायर पीटर को 6-2, 6-1, 3-6, 6-3 से और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने इटली के एंडियास सेप्पी को 6-3, 7-4, 6-3 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी