राफेल नडाल बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

राफेल नडाल ने गुइलेर्मो गार्सिया लेपेज को हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 12:01 PM (IST)
राफेल नडाल बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
राफेल नडाल बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

बार्सिलोना, रायटर।  विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और 10 बार के विजेता राफेल नडाल ने गुइलेर्मो गार्सिया लेपेज को हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। नडाल ने पुरुष सिंगल्स मुकाबला 6-1, 6-3 से जीता।

अन्य पुरुष सिंगल्स के मैचों में विश्व के पांचवें नंबर के ग्रिगोर दिमित्रोव ने मालेक जाजिरी को टाई ब्रेकर तक चले मुकाबले में 7-5, 3-6, 7-6 से हराकर अंतिम-आठ में जगह बनाई। वहीं, स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो केर्रेनो  ने फ्रांस के एडियन मन्नारीनो को 6-2, 4-6, 7-6 से शिकस्त दी। पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जबकि केई निशिकोरी को चोट के चलते अपना मैच छोड़ना पड़ा।धैर्य रखना ही रोलां गैरां में काम आएगा : युकी युकी भांबरी का कहना है कि क्ले पसंदीदा सतह नहीं है, लेकिन वह फ्रेंच ओपन चैलेंज के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह रोलां गैरां में धैर्य रखने की कोशिश करेंगे। हाल ही में शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले युकी ने साल के दूसरे बड़े टूर्नामेंट में पहली बार वह मुख्य ड्रॉ में खेलने उतरेंगे। 2015 में उन्होंने क्ले कोर्ट पर क्वालीफायर खेला था, लेकिन वह दूसरे दौर में बाहर हो गए थे। युकी ने कहा कि मैं पहले जेनेवा में वार्म अप टूर्नामेंट खेलूंगा। पारंपरिक फ्रेंच ओपन के कोर्ट इतने धीमे नहीं होते हैं। मेरे पास हारने को कुछ नहीं है। युकी ने कहा कि उन्हें लंबी रैली में धैर्य बनाए रखना होगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी