फाइनल में प्रजनेश को मिली हार, उपविजेता बनकर करना पड़ा संतोष

प्रजनेश गुणेश्वरन को चीन में खेले गए निंगबो चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 06:37 PM (IST)
फाइनल में प्रजनेश को मिली हार, उपविजेता बनकर करना पड़ा संतोष
फाइनल में प्रजनेश को मिली हार, उपविजेता बनकर करना पड़ा संतोष

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को चीन में खेले गए निंगबो चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। प्रजनेश को फाइनल मैच में थोमस फैबियाने के हाथों हार मिली। इस मुकाबले में प्रजनेश को पहले मैच में करीबी हार मिली लेकिन दूसरा सेट उन्होंने जीत लिया। इसके बाद फाइनल सेट काफी देर तक दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया और इस मैराथन मुकाबले में आखिरकार प्रजनेश को हार मिली।

प्रजनेश को इटली के थोमस ने 6-7(4),6-4,3-6 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला लगभग तीन घंटे तक खेला गया। थोमस इससे पहले रैंकिंग में 131वें स्थान पर हैं और पिछले वर्ष वो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग को पिछले वर्ष हासिल किया था और 70वें स्थान पर पहुंचे थे। 

इस मुकाबले के तीसरे सेट में प्रजनेश ने पांच मैच अंक सेव किए थे लेकिन वो आठ  ब्रेक प्वाइंट का फायदा नहीं उठा पाए थे। 28 वर्षीय प्रजनेश इस वक्त रैंकिंग में 170वें स्थान पर हैं। इस सीजन में उन्होंने चैलेंजर सर्किट में अपना दूसरा फाइनल मैच खेला था। इससे पहले अप्रैल में उन्होंने कुनमिंग चैलेंजर का खिताब जीता था। बाएं हाथ के इस भारतीय खिलाड़ी ने 65 रैंकिंग अंक चाहिए और उन्होंने 12,720 डॉलर की इनामी राशि जीती। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी